कारोबार

मीडियाटेक ने 5जी स्मार्टफोन्स के लिए नया चिप लॉन्च किया
04-Sep-2020 1:19 PM
मीडियाटेक ने 5जी स्मार्टफोन्स के लिए नया चिप लॉन्च किया

सैन फ्रांसिस्को, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| ताइवानी फैबलेस सेमीकन्डक्टर कम्पनी-मीडियाटेक ने शुक्रवार को डाइमेंसिटी 1000सी के नाम से अमेरिका में 5जी स्मार्टफोन चिप लॉन्च किया। कम्पनी के मुताबिक डाइमेंसिटी 1000सी दक्षिण कोरियाई कम्पनी एलजी के अत्याधुनिक डिवाइस एलजी वेल्टवेटीटीएम को सपोर्ट करेगा। इस चिप के माध्यम से इस फोन को एआई क्षमता के अलावा बेहतर डिस्प्ले फीचर्स, फास्ट कनेक्टिविटी और प्रीमियम यूजर एक्सपीरिएंस के लिए अच्छा मल्टीमीडिया अनुभव मिलेगा।

कम्पनी ने अपने बयान में आगे कहा कि डाइमेंसिटी 1000सी में चार आर्म-कोरटेक्स-ए77 सीपीयू कोर्स लगे हैं और साथ ही इसमें चार पावर एफिशिएंट आर्म कोरटेक्स ए55 कोर्स भी लगे हैं जो फोन को पावर एफिशिएंट बनाते हैं।

1000 सीरीज मीडियाटेक के अन्य लोकप्रिय 5जी चिप का उन्नत वर्जन है। इससे पहले कम्पनी ने डाइमेंसिटी 800 और डाइमेंसिटी 700 सीरीज लॉन्च किया था।

मीडियाटेक ने कहा है कि वह अभी 5जी चिप्स का फुल रेंज पेश कर रहा है क्योंकि उसका लक्ष्य यह है कि 5जी तक सबकी पहुंच हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news