कारोबार

मनीष राज सिंघानिया फाडा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए
08-Sep-2020 3:26 PM
मनीष राज सिंघानिया फाडा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए

रायपुर, 8 सितंबर। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) भारत में खुदरा ऑटोमोबाईल व्यापार को बचाने और बढ़ावा देने के लिए है । फाडा देश में फैले 15,000 ऑटोमोबाईल डीलरों का प्रतिनिधित्व करती है और भारत में 90 प्रतिशत से अधिक खुदरा वाहन व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है । फाडा ऑटोमोबाईल क्षेत्र में 2/3-व्हीलर्स, चार पहिया वाहन, यात्री कारों, कमर्सियल वाहन और टैऊक्टर डीलरों का षीर्श निकाय है ।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेषन (फाडा) कें 56वॉं ए.जी.एम. का आयोजन डीजिटल ऑनलाईन प्लेटफार्म में 5 सितंबर को किया गया जिसमें उदय कोटक अध्यक्ष सी.आई.आई. और कोटक महिन्द्रा बैंक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉ. पवन कोइंनका एम.डी. एवं सी.ई.ओ. (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) निर्देशक इम्तियाज अली विशेष अतिथि थे। सभी  अतिथियों ने फाडा को सराहा एवं उचित मार्गदर्शन और सहयोग देने का वादा किया।

फाडा की  नई कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें सर्वसम्मिति से मनीष राज सिंघानिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया एवं विकेंस गुलाटी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया इनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। मनीष राज सिंघानया वर्र्ष 2018-2020  फाडा के सचिव के रूप में तथा 2017-2018 के दौरान कोषाध्यक्ष रह चुके हैं एवं पिछले 10 वर्षों से फाडा के काउंसिल सदस्य है एवं एसोसिएशन के सभी कार्यों में और उसके विजन को बढ़ाने में लगातार प्रयासरथ रहते है और उसमें अग्रणी रूप से योगदान देते है ।

मनीष राज सिंघानिया रायपुर में आधारित रालास मोटर्स के मैनेजिंग पार्टनर है, जो महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के द्वारा निर्मित सभी वाहनों की बिक्री, सेवा में लगे रायपुर एवं धमतरी में डीलरशिप है और मनीष राज सिंघानिया ने एम.बी.ए. डिग्री प्राप्त है व रियल एस्टेट कारोबार और सामाजिक वानिकी में व्यस्त है। वर्ष 2012 के बाद से राज्य अध्यक्ष - छत्तीसगढ़ और फाडा के काउंसिल सदस्य रहे है और सक्रिय रूप से विभिन्न समितियों से जुड़े है, जैसे:- अध्यक्ष-रायपुर ऑटोमोबाईल डीलर्स एसोसिएशन (राडा), राज्य सचिव (छ.ग.) ईस्टर्न इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज, अध्यक्ष-सीजी क्षत्रिय सहकारी ग्रामीण निर्माण समिति और सदस्य-राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद, महिन्द्रा फाईनेंस डीलर काउंसिल और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा डीलर काउंसिल में समय-समय पर अपना योगदान दिये हैं ।

श्री सिंघानिया पिछले आठ सालों से राडा के अध्यक्ष है और छत्तीसगढ़ के पहले ऑटोमोबाईल व्यवसायी है जो कि फाडा में सर्वोच्च पद पर आसीन हुए है। गत कई वर्षों से भव्य ऑटो एक्सपों का आयोजन अपने मार्गदर्र्शन पर सफलता पूर्वक करते आये हैं, और सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात विभाग को विस्तारित सहयोग प्रदान किया एवं सी.एस.आर. गतिविधियों के तहत रायपुर कैंसर वार्ड को सहायता एवं कोरोना काल में राज्य सरकार को 10 लाख प्रदान किये हैं इसी तरह सिंघानिया के मार्गदर्शन पर राडा एवं फाडा नीत नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news