अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार की बिक्री का डेडलाइन नहीं बढ़ाएंगे ट्रंप
11-Sep-2020 2:33 PM
अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार की बिक्री का डेडलाइन नहीं बढ़ाएंगे ट्रंप

वॉशिंगटन, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में टिकटॉक को अपना कारोबार बेचने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया था और अब उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि वह इस समय सीमा का विस्तार नहीं करेंगे। चीन स्थित टिकाटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को या तो इस बीच यूएस में अपना कारोबार बेचना होगा या पूर्ण प्रतिबंध का सामना करना होगा।

चीन द्वारा अपने प्रौद्योगिकी निर्यात नियम में बदलाव किए जाने के बाद अमेरिका में टिकटॉक के कारोबार बेचने की बात कुछ समय के लिए रूक गई थी।

अपडेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसका इस्तेमाल टिकटॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइटडांस करती है।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार पत्रकारों को बताया, "देखते हैं क्या होता है। इसे या तो पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा या उन्हें बेचना होगा।"

ट्रंप ने इस दौरान स्पष्ट कर दिया कि टिकटॉक के लिए समयसीमा में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।

बाइटडांस ने इधर कहा है कि कंपनी चीन द्वारा लगाए गए निर्यात के नए नियमों का सख्ती से पालन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news