मनोरंजन

सुशांत केस में नाम आने पर रकुल प्रीत पहुंची हाईकोर्ट
17-Sep-2020 5:52 PM
सुशांत केस में नाम आने पर रकुल प्रीत पहुंची हाईकोर्ट

नई दिल्ली, 17 सितम्बर |सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए हैं। ऱिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को लेकर रकुल प्रीत सिंह का भी नाम सामने आया। ऐसे में रकुल ने दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं। रकुल की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें कहा गया है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय को एक निर्देश जारी किया जाए, जिसमें उनका नाम लेने से मीडिया में रोका जाए। उच्च न्यायालय ने एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स मामले से रकुल के नाम के साथ उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। रकुल की अपील को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से एक्ट्रेस की याचिका पर अभिवेदन मानते हुए जल्द फैसला लेने को कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news