मनोरंजन

सोनू सूद का कमाल का करिश्मा बदल रहा है लोगों की जिंदगियां..
18-Sep-2020 6:05 PM
सोनू सूद का कमाल का करिश्मा बदल रहा है लोगों की जिंदगियां..

पढ़ें पिछले दो-तीन दिनों की सच्ची कहानियां

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क

हिन्दुस्तान में लोगों की मदद करने की एक सैनिक वाली फौज रात-दिन काम कर रही है। सोनू सूद ने शुरूआत तो की थी मुम्बई में फंसे मजदूरों के घर जाने के इंतजाम से, लेकिन यह सिलसिला बढ़ते-बढ़ते लोगों के इलाज तक पहुंच गया, घर बनाने तक पहुंच गया, और सोनू सूद की मदद से कई लोगों ने अपने छोटे रोजगार शुरू कर लिए। अब आज दोपहर सोनू सूद ने एक पोस्टर पोस्ट करके लिखा है कि एक बड़ी घोषणा जल्द ही। अब इसमें उनकी तस्वीर के साथ की तस्वीर से कोई अंदाज लगाया जा सके, तो पीछे की तस्वीर किसी वकील जैसी लग रही है, लेकिन सोनू सूद ने कोई इशारा नहीं किया है कि यह बड़ी घोषणा क्या है। 

लेकिन लोग हैं कि इनसे तरह-तरह की मदद मांग रहे हैं। परहीन खान नाम की एक छात्रा ने अपने पिता के लापता होने की तस्वीर ट्वीट की है और सोनू सूद से लिखा है कि उसे किसी तरह रूपए-पैसे की मदद नहीं चाहिए, पिता 7 साल से गायब हैं, एक बार उसकी पोस्ट री-ट्वीट कर दें, क्या पता सोनू सूद की पोस्ट देखने वाले इस तस्वीर को देखकर कहीं उसके पिता को भी पहचान लें। और सोनू सूद ने यह पोस्ट री-ट्वीट कर दी। 

दिनेश मणिकांत नाम के एक नौजवान ने लिखा कि एक एक्सीडेंट में उसका बांया पैरा घुटने के ऊपर से कट चुका है। डॉक्टरों का कहना है कि नकली पैर के लिए 7 लाख रूपए लगेंगे, माता-पिता दर्जी हैं, कृपया मदद करें। 

सोनू सूद ने जवाब में लिखा है- माता-पिता को बता दो कि इस हफ्ते तुम्हें पैर मिलने जा रहा है। 

दीपक वर्मा ने ऑपरेशन के बाद की एक छोटी बच्ची की तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के मुताबिक इसका दिल का ऑपरेशन हुआ दिखता है। उसने लिखा है सोनू सूद सर आपकी मदद से यह बच्ची अब स्वस्थ है, और कल अस्पताल से इसकी छुट्टी हो जाएगी, परिवार खुशी-खुशी अपने गांव जाएगा। इस नन्हीं बच्ची को नई जिंदगी देने के लिए दिल से शुक्रिया।

सोनू सूद ने जवाब में लिखा है- दिन की शुरूआत इतनी खूबसूरत स्माइल के साथ, जिंदगी में जरूर कुछ सही किया है। 

पंकज सिंह ने एक बच्चे के ऑपरेशन के बाद की तस्वीरें पोस्ट करके लिखा है- सोनू सूद सर आपने हमारे बच्चे के लिए जो किया है, वह हम कभी भी नहीं भूल सकते। मेरे बच्चे की हर धडक़न में आपका अहसास होगा। मेरे बच्चे की हर मुस्कुराहट मुझे आपकी याद दिलाएगी। आप हमारी जिंदगी में भगवान की तरह आए, और हमारी जिंदगी को खुशियों से भर दिया।

सोनू सूद ने जवाब लिखा- मेरे दिन की शुरूआत इससे बेहतर नहीं हो सकती, हमेशा खुश रहें। 

लोगों की मदद करते हुए सोनू सूद से अभी बिहार भागलपुर के अंकित ने मदद मांगी है कि वे विधानसभा चुनाव लडऩा चाहते हैं, और सोनू सूद सर आप मुझे भाजपा से टिकट दिला दें। 

इस पर हॅंसते हुए सोनू सूद ने जवाब दिया- बस, ट्रेन, और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। 

केन्द्र सरकार ने संसद में कहा कि उसके पास प्रवासी मजदूरों की मौत के कोई आंकड़े नहीं है, तो इस पर कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने एक कार्टून बनाकर पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री लॉकडाऊन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मौत के आंकड़े मांग रहे हैं, और सोनू सूद जवाब दे रहे हैं- सॉरी सर, मैं तो उन्हें बचाने में लगा हुआ था। 

रूद्रनील दास ने पोस्ट किया है- मेरे पास आपका शुक्रिया कहने के लिए शब्द नहीं है। आपकी वजह से मेरे पिता की सर्जरी अच्छे से हो गई, और वे मुस्कुराते हुए आपको दिल की गहराई से शुक्रिया कह रहे हैं।

इस पर सोनू सूद ने लिखा- आज सुबह से सात कामयाब सर्जरी हो चुकी है, आज का दिन तो बड़ा ही खास है। 

ओडिशा के केन्द्रापाड़ा में सोनू सूद बिल्डिंग वर्कशॉप शुरू करने वाले लोगों ने अपने इस नए स्वरोजगार की फोटो पोस्ट की है। यह तो नहीं लिखा है कि उन्हें ओडिशा लौटने में मदद मिली थी, या कारोबार में, सर एक मिनट के भीतर थैंक्यू वेेरी मच। 

सोनू सूद ने इस फोटो-ट्वीट पर लिखा है तुम्हारा कारोबार अब तुम्हारे रास्ते पर है मेरे दोस्त। 

अर्जुन चौहान ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट सहित लिखा कि उसके दाएं घुटने का ऑपरेशन होना है, ये मेडिकल रिपोर्ट्स हैं, वह खर्च नहीं उठा सकता, और मदद की जरूरत है।

दो दिन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट किया- रिपोर्ट डॉक्टरों को दिखा दी है, अपना बैग पैक करो, सोमवार को तुम्हारी सर्जरी है।

इसके पहले बनप्रताप सिंह ने सोनू सूद का शुक्रिया किया कि ढाई सौ परिवारों की जिंदगी उन्होंने बदल दी। 

इस पर सोनू सूद ने लिखा- ढाई सौ नौकरियां पक्की, ढाई करोड़ जब होंगी तब कुछ बात है।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत फैला है जिसमें बरसते पानी में टूटी खाट के नीचे बच्चे सिर छुपाए बैठे हैं, और चारों तरफ पानी ही पानी है। एक व्यक्ति ने बिना सोनू सूद के नाम के सिर्फ यह वीडियो पोस्ट किया था। खुद होकर सोनू सूद ने उसे लिखा- डिटेल्स भेजो, मंजर बदलते हैं। 

हर दिन इस तरह के कई ट्वीट पोस्ट हो रहे हैं, और जाहिर है कि लोगों को मदद मिल रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news