अंतरराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी की मौत
19-Sep-2020 4:01 PM
कैलिफोर्निया में जंगल में लगी आग बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी की मौत

सैन फ्रांसिस्को, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिणी कैलिफोर्निया में दो सप्ताह पहले एक जेंडर रिवील पार्टी के कारण बड़े पैमाने पर लगी जंगल की आग को बुझाने की कोशिश करते हुए एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। इसके साथ ही अमेरिकी राज्य में इस साल जंगल के आग के कारण अब तक हुई मौतों की कुल संख्या 26 हो गई है।

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सैन बर्नार्डिनो नेशनल फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारियों ने एल डोराडो फायर के कारण हुई फायर फाइटर की मौत की पुष्टि की। यह आग 21,678 एकड़ में फैली है।

5 सितंबर को सैन बर्नार्डिनो काउंटी में एक बच्चे के लिंग को प्रकट करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया था, उसमें धुआं पैदा करने वाले एक उपकरण से यह आग भड़की थी।

सैन बर्नार्डिनो नेशनल फॉरेस्ट सर्विस ने कहा कि फायर फाइटर का नाम अभी जारी नहीं किया गया है।

सैन बर्नार्डिनो नेशनल फॉरेस्ट सर्विस ने ट्वीट किया, "परिवार, दोस्तों और साथी अग्निशामकों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है।"

एल डोराडो फायर कैलिफोर्निया के आसपास लगी प्रमुख जंगली आग में से एक है।

कैलिफोर्निया के फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के अनुसार, शक्रवार तक 18,500 से अधिक दमकलकर्मी राज्य में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए मोर्चे पर डटे हुए थे।

यहां मरने वालों में 23 नागरिक और 3 अग्निशामक शामिल हैं।

इस साल की शुरूआत के बाद से अब तक कैलिफोर्निया में 7,900 जंगली आग में 34 लाख एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है।

कैल फायर के अनुसार, कैलिफोर्निया के इतिहास में शीर्ष 20 सबसे बड़ी आग में से पांच 2020 में लगी हैं।

कैलिफोर्निया में आग लगने का पीक समय आमतौर पर अक्टूबर तक रहता है, लेकिन इस साल यह उसके बाद भी जारी रह सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news