राष्ट्रीय

देश में कोरोना 54 लाख पार , 1133 मौतें
20-Sep-2020 10:48 AM
देश में कोरोना 54 लाख पार ,  1133 मौतें

24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से ज्यादा नए केस

देश में हर दिन कोरोना के 90 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,605 नए केस सामने आए हैं और 1,133 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमित 54,00,620 हो गए हैं। इसमें 10,10,824 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 43,03,044 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुके है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक देश में कुल 86,752 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 11,88,015 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 2,97,480 मामले सक्रिय हैं। अब तक 8,57,933 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 32,216 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 6,17,776 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 81,763 सक्रिय केस हैं और 5,30,711 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,302 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 5,36,477 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 46,453 मामले सक्रिय हैं और 4,81,273 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 8,751 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 5,11,346 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 98,564 केस सक्रिय हैं और 4,04,841 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 7,922 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 3,48,517 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 66,874 सक्रिय मामले हैं। अब तक 2,76,690 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,953 लोगों की मौत हो चुकी है।(navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news