राष्ट्रीय

पाक ने पुंछ के बाद राजौरी में भी किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
21-Sep-2020 7:54 PM
पाक ने पुंछ के बाद राजौरी में भी किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद राजौरी जिले में भी अकारण गोलीबारी की। पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में दोपहर 2.25 बजे और शाम पांच के आसपास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान ने राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोटारें का इस्तेमाल किया।

प्रवक्ता ने कहा, इन सभी स्थानों पर, भारतीय सेना उचित तरीके से जवाबी कार्रवाई कर रही है।

पाकिस्तान इस साल की शुरूआत से ही लगातार द्विपक्षीय युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है।

इस साल जनवरी से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से किए गए 3,186 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघनों में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news