अंतरराष्ट्रीय

चीन में कोरोना के स्थानीय संक्रमण के नए मामले नहीं
22-Sep-2020 10:08 AM
चीन में कोरोना के स्थानीय संक्रमण के नए मामले नहीं

बीजिंग, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में सोमवार को स्थानीय तौर पर कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि इस बीच, देश में बाहर से आए छह मामलों की पुष्टि हुई है।

आयोग ने कहा कि कोरोना के नए संदिग्ध मामले दर्ज नहीं हुए या बीमारी से नई मौतें नहीं हुई हैं।

सोमवार को चीन में कोरोना से ठीक होने के बाद 13 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

सोमवार के अंत तक, देश में कुल 2,748 आयातित मामले दर्ज किए गए थे। उनमें से, 2,582 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है और 166 अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई। आयातित मामलों में से किसी की मौत नहीं हुई है।

चीन में सोमवार तक, कुल 85,297 मामले सामने आ चुके हैं और 166 रोगियों का इलाज चल रहा है।

आयोग ने कहा कि कुल मिलाकर 80,497 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है और 4,634 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news