कारोबार

सैमसंग गैलेक्सी का नया 'एफ' सीरीज अगले महीने भारत में होगा लॉन्च
22-Sep-2020 4:01 PM
सैमसंग गैलेक्सी का नया 'एफ' सीरीज अगले महीने भारत में होगा लॉन्च

सिओल/नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)| सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से अगले महीने की शुरुआत में भारत में अपने गैलेक्सी 'एफ' सीरीज की पेशकश की जाएगी। इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी का मकसद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में अपना विस्तार करना है।

इंडस्ट्री से एक सूत्र ने पिछले हफ्ते आईएएनएस को बताया कि सैमसंग के नए 'गैलेक्सी एफ' को विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी। फोन में कैमरे को ज्यादा अहमियत दी गई है।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एफ सीरीज में एफ 41 को पहले पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के होने की बात कही जा रही है।

कंपनी के गैलेक्सी एम सीरीज ने भारत के बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद एफ सीरीज के माध्यम से देश में स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग की स्थिति और भी मजबूत बनाई जा सकती है।
-----------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news