खेल

पुरुष हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच ने दिया इस्तीफा, साई ने अभी तक नहीं किया मंजूर
23-Sep-2020 5:03 PM
पुरुष हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच ने दिया इस्तीफा, साई ने अभी तक नहीं किया मंजूर

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की पुरुष हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच क्रिस सिरिलेलो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। साई ने हालांकि अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, क्रिस ने अपना इस्तीफा भेज दिया है और इस पर अभी आगे की कार्रवाई की जानी हैं। आस्ट्रेलिया के रहने वाले क्रिस ने स्वास्थ कारणों से इस्तीफा दिया है। उन्हें सोरयासिस की बीमारी है और वह इसका इलाज करा रहे हैं। साथ ही माना जा रहा है कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामले भी क्रिस के फैसले की एक वजह हैं।

2018 में क्रिस टीम के साथ पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ के रूप में जुड़े थे और बाद में वह टीम के कोचिंग स्टाफ का अहम हिस्सा बन गए। पिछले महीने डेविड जॉन जो, हाई परफॉर्मेंस निदेशक थे, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news