कारोबार

युवोदय-बस्तर में स्वयंसेवी पहल की शुरुआत
24-Sep-2020 5:11 PM
युवोदय-बस्तर में स्वयंसेवी पहल की शुरुआत

जगदलपुर, 24 सितंबर। युवा स्वयंसेवी कार्यक्रम ‘युवोदय’ का शुभारंभ बुधवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल व यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकरिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस संबंध में यूनिसेफ और बस्तर जिला प्रशासन के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर, ‘युवोदय’ स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किया गया एक रैप थीम गीत भी जारी किया गया था।

‘युवोदय’ का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति को सही दिशा देते हुए, उनके सहयोग से जिले के प्रत्येक गांव के आजीविका, पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण स्तर में सुधार और कोरोना की रोकथाम करना है। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवा के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त अनुभव से स्वयंसेवकों की रोजगार क्षमता बढ़ेगी और उन्हें व्यवसाय और उद्योग क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलेंगे।

जिला कलेक्टर, रजत बंसल ने कहा, हमारे ‘युवोदय’ स्वयंसेवकों का जज्बा और जूनून उनकी उम्र से कहीं ज्यादा है। ये ऐसे लोग हैं जो नि:स्वार्थ भाव से बस्तर जिले के उज्ज्वल और गौरवशाली भविष्य के लिए कार्य करना चाहते हैं। ‘युवोदय’ के साथ, बस्तर अपनी सामाजिक पूंजी और आर्थिक विकास के लिए जाना जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में यूनिसेफ की तकनीकी सहायता से, ‘युवोदय’ वालंटियर्स को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचने में मदद करेगी। यूनिसेफ के अध्यक्ष जॉब जकरिया ने कहा, ‘युवोदय’ देश के अन्य राज्यों भी एक अभिनव और अनुकरणीय मॉडल के रूप में उभर सकता है। युवोदय की सफलता इसके स्वयंसेवकों के हाथों में है। उनका स्वामित्व और प्रतिबद्धता इस पहल को विशिष्ट बनाती है।  इस बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री रेन जमील, यूनिसेफ विशेषज्ञ अभिषेक सिंह, जिला अधिकारी और युवोदय स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news