खेल

हम जीत के हकदार थे-कार्तिक 30-40 रन ज्यादा बनाने थे -वार्नर
27-Sep-2020 7:22 PM
हम जीत के हकदार थे-कार्तिक 30-40 रन ज्यादा बनाने थे -वार्नर

अबू धाबी, 27 सितंबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी। कोलकाता के गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया और इस लक्ष्य को 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, जीत हासिल करना अच्छा एहसास है। हम काफी मेहनत कर रहे थे और हम इसके हकदार थे। मुझे लगता है कि हमारे लिए हरफनमौला खिलाडिय़ों का रहना एक अच्छी एडवांटेज है। हम उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग में ले सकते हैं।

टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्हीं में से एक शुभमन गिल ने नाबाद 70 रन बना कोलकाता को जीत दिलाई।

लगातार दूसरी हार के बाद डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 30-40 रन कम बना पाई। कोलकाता ने यह मैच सात विकेट से जीता। वार्नर ने टॉस जीतकर हैरानी भरा फैसला करते हुए बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

वार्नर ने कहा, मुझे लगता है कि मेरा फैसला सही था। हमारी ताकत डेथ ओवरों की गेंदबाजी है। मुझे लगता है कि इस विकेट पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं है। मैंने मैच की शुरुआत में जो किया उसका मुझे पछतावा नहीं है। मैं अपने फैसले पर कायम हूं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मध्य के चार-पांच ओवरों में हमने सिर्फ 20 रन बनाए। यहां हमने समय बर्बाद कर दिया। 30-40 अतिरिक्त रन और होते तो अच्छा रहता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news