विचार / लेख

कोरोना लाइव ट्रैकर: 24 घंटों में सामने आए 88600 नए मामले, 92 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
28-Sep-2020 9:11 AM
कोरोना लाइव ट्रैकर: 24 घंटों में सामने आए 88600 नए मामले, 92 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 20,419 नए मामले सामने आए हैं| जबकि आंध्रप्रदेश में 7,293 और कर्नाटक में 8,811 मरीज मिले हैं 

- Lalit Maurya

कहां कब सामने आये कितने मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 सितम्बर 2020, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 13,21,176 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 10,16,450 ठीक हो चुके हैं। ऊपर ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है जहाँ अब तक 668,751 मामले सामने आ चुके हैं। तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां अब तक 575,017 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में 566,023, उत्तरप्रदेश में 382,835, दिल्ली 267,822, पश्चिम बंगाल में 244,240, ओडिशा में 205,452, तेलंगाना में 185,833, बिहार में 177,072, असम में 169,110, केरल में 167,939 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 131,646 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 111,777 मरीज ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि गुजरात में पहला मामला 20 मार्च को सामने आया था।

जबकि राजस्थान में अब तक 126,775 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद हरियाणा 122,267 का नंबर आता है। देश भर में 49,41,627 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि प्रति दस लाख आबादी पर सिर्फ 51,515 टेस्ट किये गए हैं 

भारत में अब तक कोरोना के 59,92,532 मामले सामने आ चुके हैं। जिसके साथ वो दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है। 32 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 94,503 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 88,600 नए मामले सामने आये हैं और 1,124 लोगों की मौत हुई। जबकि देश भर में 49,41,627 मरीज ठीक हो चुके हैं। (downtoearth)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news