कारोबार

समय रहते टेस्ट करवाएं-सिंहदेव
28-Sep-2020 5:40 PM
समय रहते टेस्ट करवाएं-सिंहदेव

रायपुर, 28 सितंबर।  स्व. बब्बन भोजवानी की स्मृति में 21-28 तक नित्य जन जागरण अभियान के चलते अलग-अलग शख्सियत को आमंत्रित कर पूरा सप्ताह कोरोना से डरना नहीं-कोरोना को हराना है,के तहत आयोजन किया गया। इस जन जागरण हेतु चलाई गई मुहिम के तहत छग सिंधी पंचायत रायपुर द्वारा लाकडाउन के चलते कोरोना पर रविवार को 26वीं गोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया, जो कोरोना काल का प्रमुख वेबिनार रहा।

समिति के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आगंतुक अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का अभिवादन कर,रायपुर  जिला चिकित्सा अधिकारी श्रीमति मीरा बघेल, पद्मश्री डॉ. अरूण दाबके एवं कार्यक्रम सहयोगी एम्स से डॉ. राधाकृष्ण रामचंदानी का स्वागत व अभिनंदन कर उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया। संयोजक सीए चेतन तारवानी-प्रभारी जितेन्द्र बडवानी एवं राम खटवानी ने अतिथि त्रय का परिचय दिया।

श्री सिंहदेव ने बताया 3.5करोड़ आबादी वाले छग प्रदेश को कोरोना के संक्रमण- काल ने कहीं न कहीं यहाँ की हर व्यवस्था को प्रभावित किया है। गंभीरता से देखा जाये, तो यह सच है, कि सेवारत प्रशासनिक अमला सक्रियता के चरम पर आकर भी इस प्राकृतिक विपदा को जल्द समाप्त करना चाहता है, स्वास्थ्य विभाग हरसंभव प्रयास में लगा हुआ है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अच्छी तरह हाथ धोने-सामाजिक दूरी रखने व मास्क पहनने का कर्तव्य निभाता है,तो इस बीमारी से निपटना काफी हद तक सरल हो सकता है,आप इस तरह भी डा व स्वास्थ्य विभाग को मदद कर सकते हैं। टैस्ट करवाने- इलाज लेने में देरी करने पर परिणाम अच्छे नहीं आयेंगे। आक्सीजन मात्रा 95के नीचे जाने पर तत्काल डॉ. से सम्पर्क कर इलाज शुरू करें। कोरोना को गंभीरता से लेवें। कार्यक्षेत्र में मास्क न पहनने को स्वास्थ्य से खिलवाड़ बताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news