राष्ट्रीय

आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर, रेटिंग एजेंसी ICRA ने मौजूदा वर्ष में जीडीपी में नुकसान का अनुमान बढ़ाकर 11% किया
29-Sep-2020 9:16 AM
आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर, रेटिंग एजेंसी ICRA ने मौजूदा वर्ष में जीडीपी में नुकसान का अनुमान बढ़ाकर 11% किया

देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बुरी खबर आई है। सोमवार को रेटिंग एजेंसी इक्रा (आईसीआरए) ने भारत की जीडीपी का नया अनुमान जारी किया। इसमें इक्रा ने भारत की जीडीपी में गिरावट को बढ़ाकर 11 फीसदी कर दिया है। पहले इक्रा ने भारत की पूरे साल की जीडीपी में 9.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था। लेकिन अब एजेंसी को लगता है कि हालात बहुत खराब हैं और पूरे वित्त वर्ष के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को 11 फीसदी का नुकसान होगा।

हालांकि इक्रा ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में होने वाले नुकसान का अनुमान 12.4 फीसदी ही रखा है। कई बिजनेस अखबारों और चैनलों के विशेषज्ञों के पोल में दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था को 8 से 15.6 फीसदी नुकसान का अनुमान लगाया गया था। ध्यान रहे कि इस साल की पहली तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने 23.9 फीसदी का गोता खाया था।

इक्रा की प्रधान इकोनॉमिस्ट अदिति नय्यर ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि, “भारत में कोरोना महामारी का असर बीते 6 माह से जारी है, हमें लगता है कि आर्थिक संकेतक अब इस संकट से निपटने लगे हैं, ऐसे में धीरे-धीरे हालात पटरी पर आएंगे लेकिन अब कोरोना बाद के दौर का एक नया नॉर्मल ही सामने आएगा।”

इक्रा ने इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई है और तीसरी तिमाही के लिए अपने पूर्व के अनुमान -5.4 फीसदी को बढ़ाकर -2.3 फीसदी कर दिया है।(navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news