राष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी मिली
29-Sep-2020 8:21 PM
मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी मिली

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित थे। साथ ही उन्हें डेंगू की शिकायत भी थी। मंगलवार को मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल डॉक्टरों ने सिसोदिया को 1 सप्ताह तक घर में ही आराम करने की सलाह दी है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गुरुवार को दक्षिण दिल्ली स्थित मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां शुक्रवार को उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई। प्लाज्मा थेरेपी मिलने के बाद मनीष सिसोदिया के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ। 3 दिन पहले उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

इससे पहले वह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे। 14 सितंबर को सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से वह होम आइसोलेशन में थे। तबीयत बिगड़ने पर बीते बुधवार को उन्हें एलएनजेपी में भर्ती कराया गया। यहां पर हुई जांच में गुरुवार को उन्हें डेंगू की भी पुष्टि हुई। शरीर में प्लेटलेट्स और ऑक्सीजन की मात्रा कम होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया ।

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय ने मनीष सिसोदिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "उपमुख्यमंत्री अब स्वस्थ हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही उन्हें बुखार अथवा कोई दूसरी समस्या भी नहीं है। इसी को देखते हुए मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है।"

इससे पहले दो दिन पहले ही सिसोदिया ने अस्पताल से बयान जारी कर कहा था कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है, लेकिन सिसोदिया अगले 8-10 दिन बाद ही अपने मंत्रालय में वापस लौट सकेंगे। इस दौरान दिल्ली सरकार के डॉक्टर उनकी सेहत पर पोस्ट कोविड प्रभाव की जांच भी करेंगे। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार में वित्त और शिक्षा जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं।

14 सितंबर को ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आठ अन्य विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, राजेश गुप्ता, ऋतुराज, वीरेंद्र सिंह कादयान, अजय महावर, सुरेंद्र कुमार और विशेष रवि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news