राष्ट्रीय

बाबरी केस : आडवाणी, जोशी सहित 6 के अलावा सभी आरोपी कोर्ट में, फैसला जल्द
30-Sep-2020 12:06 PM
बाबरी केस : आडवाणी, जोशी सहित 6 के अलावा सभी आरोपी कोर्ट में, फैसला जल्द

नई दिल्ली, 30 सितंबर। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, नृत्यगोपाल दास, सतीश प्रधान के अलावा सभी आरोपी कोर्ट में, जल्द ही मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। इस केस की चार्जशीट में बीजेपी के एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह समेत कुल 49 लोगों का नाम शामिल है। जिनमें से 17 लोगों का निधन हो चुका है, बाकि 32 आरोपियों को कोर्ट ने मौजूद रहने के लिए कहा गया था लेकिन 26 आरोपी ही कोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी और स्वास्थ्य कारणों से कुछ आरोपियों ने ऐसा कर पाने में असमर्थता जताई थी। 92 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी और 86 वर्षीय मुरली मनोहर जोशी ने कथित रूप से पेशी से छूट मांगी थी। उमा भारती कोरोना से पीडि़त हैं और अस्पताल में हैं जबकि कल्याण सिंह का भी कोरोना का इलाज जारी है। 

बाबरी मामले में सुनवाई शुरू 
जज अपने रजिस्टरार से पूछ रहे हैं कि कौन-कौन उपस्थित नहीं और उनकी तरफ से क्या एप्लीकेशन लगाई गई है

28 साल बाद फैसला
बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, नृत्यगोपाल दास, सतीश प्रधान के अलावा सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद हैं। फैसला जल्द आने वाला है। इस मामले में कुल 49 आरोपी थे। 17 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 32 में से 6 पेश नहीं हुए हैं और 26 हाजिर हैं।

कोर्ट के बाहर कड़ी सुरक्षा
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत आज बाबरी मामले में फैसला सुनाने वाली है। एहतियातन कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

अदालत पहुंचे कई आरोपी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बाबरी विध्वंस केस में अब से कुछ देर में फैसला आने वाला है। मामले में आरोपी साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार, चंपत राय और पवन पांडे अदालत पहुंच गए हैं।

विशेष न्यायाधीश एसके यादव पहुंचे अदालत
बाबरी मामले में 28 साल बाद अब से कुछ देर में फैसला आने वाला है। सीबीआई के स्पेशल जज एसके यादव फैसला सुनाएंगे। विशेष न्यायाधीश एसके यादव अदालत पहुंच चुके हैं। वह आज ही रिटायर हो रहे हैं। उन्हें सेवानिवृत्ति से पहले विस्तार दिया गया है।

साक्षी महाराज के वकील प्रशांत अटल से बातचीत
बाबरी मामले में एक आरोपी बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के वकील प्रशांत अटल ने कहा, साक्षी महराज व अन्य आरोपी बरी होंगे। सीबीआई ने तत्कालीन सरकारों के दबाव में आरोपी बनाया। सीबीआई ने जान-बूझकर फंसाया। किसी ने वहां कार सेवकों को बाबरी ढहाने के लिए नहीं उकसाया था। जय श्री राम का नारा लगाना भडक़ाना नहीं होता। अगर तीन साल से ज्यादा सजा हुई तो बेल हाईकोर्ट से होगी। अगर पांच साल से ज्यादा सजा हुई तो फिर वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

17 आरोपियों की सुनवाई के दौरान हो चुकी है मौत
केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में 351 गवाह और करीब 600 दस्तावेजी सुबूत अदालत में पेश किए। इस मामले में कुल 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिनमें से 17 की मामले की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो चुकी है। 

मामले का निपटारा 30 सितंबर तक करने के आदेश
उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई अदालत को मामले का निपटारा 31 अगस्त तक करने के निर्देश दिए थे लेकिन गत 22 अगस्त को यह अवधि एक महीने के लिए और बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी गई थी। सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले की रोजाना सुनवाई की थी ।

आज सुनाया जाएगा फैसला
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट 1992 में मुगलकालीन बाबरी मस्ज्दि ढहाए जाने के मामले पर बहुप्रतिक्षित फैसला आज सुनाएगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news