खेल

डेथ ओवरों में गेंदबाजी अच्छी रही-वार्नर
30-Sep-2020 4:57 PM
डेथ ओवरों में गेंदबाजी अच्छी रही-वार्नर

हैदराबाद ने हमसे बेहतर तरीके से पिच को पढ़ा-अय्यर

अबू धाबी, 29 सितंबर (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा आईपीएल-13 की अपनी पहली जीत हासिल की।

जीत के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। अंत के ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना पाए।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें। युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया। हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं। हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे।

अपनी पहली हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि उनकी विपक्षी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शेख जायेद स्टेडियम की पिच को उनसे बेहतर तरीके से पढ़ा था।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अय्यर ने कहा, हम 160 के स्कोर से खुश थे। यह पार स्कोर था। वह (हैदराबाद) पिच को हमसे बेहतर तरीके से जानते थे। उन्होंने हमें पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया। इसका श्रेय उनको जाता है।

उन्होंने कहा, पिच दूसरी पारी में दोहरा व्यवहार कर रही थी यह देख आश्चर्य हुआ। हमने सोचा था कि ओस बड़ा रोल अदा करेगी और गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम हालांकि बहाने नहीं बना सकते। हमने ग्राउंड का उपयोग सही तरह से नहीं किया और दो रन अच्छे से नहीं लिए। कोशिश करेंगे कि जब अगला मैच यहां खेलें तो ऐसा न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news