राष्ट्रीय

बाबरी फैसला सुप्रीम कोर्ट फैसले के भी खिलाफ है-कांग्रेस
30-Sep-2020 5:53 PM
बाबरी फैसला सुप्रीम कोर्ट फैसले के भी खिलाफ है-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 30 सितंबर।  
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों को बरी करने का विशेष अदालत का निर्णय, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय व संविधान की परिपाटी से परे है। कांग्रेस पार्टी ने आज सीबीआई कोर्ट के फैसले पर खुलासे से अपनी सोच सामने रखी है। 

पार्टी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ के 9 नवंबर, 2019 के निर्णय के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराया जाना एक गैरकानूनी अपराध था। पर विशेष अदालत ने सब दोषियों को बरी कर दिया। विशेष अदालत का निर्णय साफ तौर से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के भी प्रतिकूल है।  

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा - पूरा देश जानता है कि भाजपा-आरएसएस व उनके नेताओं ने राजनैतिक फायदे के लिए देश व समाज के सांप्रदायिक सौहार्द्र को तोडऩे का एक घिनौना षडय़ंत्र किया था। उस समय की उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार भी सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की इस साजिश में शामिल थी। यहां तक कि उस समय झूठा शपथ पत्र देकर सुप्रीम कोर्ट तक को बरगलाया गया। इन सब पहलुओं, तथ्यों व साक्ष्यों को परखने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद को गिराया जाना गैरकानूनी अपराध ठहराया था।
 
श्री सुरजेवाला ने कहा संविधान, सामाजिक सौहार्द्र व भाईचारे में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति उम्मीद व अपेक्षा करता है कि विशेष अदालत के इस तर्कविहीन निर्णय के विरुद्ध प्रांतीय व केंद्रीय सरकारें उच्च अदालत में अपील दायर करेंगी तथा बगैर किसी पक्षपात या पूर्वाग्रह के देश के संविधान और कानून की अनुपालना करेंगी। यही संविधान और कानून की सच्ची परिपाटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news