राष्ट्रीय

MP के उपचुनाव में 'छिंदवाड़ा' फिर चर्चाओं में
01-Oct-2020 5:46 PM
MP के उपचुनाव में 'छिंदवाड़ा' फिर चर्चाओं में

भोपाल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश की राजनीति में लंबे अरसे से छिंदवाड़ा मॉडल चर्चा में रहा है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले छिंदवाड़ा की चर्चा एक बार फिर गर्म है। भाजपा जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को 'छिंदवाड़ा का मुख्यमंत्री' करार देती रही, तो वहीं कांग्रेस परिवहन विभाग के वाहन रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 28 का हवाला देकर छिंदवाड़ा की चर्चा कर रही है।

राज्य में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवबंर को उपचुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर बढ़ते क्रम में है। बीते कुछ दशकों से छिंदवाड़ा के विकास को लेकर राज्य में 'छिंदवाड़ा मॉडल' को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से जोड़ा जाता रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में तो छिंदवाड़ा मॉडल की चर्चा आम थी।

कांग्रेस के सत्ता से जाने और भाजपा के सत्ता संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर छिंदवाड़ा को लेकर जोरदार हमले हुए हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा तो कमल नाथ को छिंदवाड़ा का मुख्यमंत्री करार देते हैं। उनका कहना है कि "कमल नाथ ने सिर्फ छिंदवाड़ा के विकास पर ध्यान दिया और वे छिंदवाड़ा के ही मुख्यमंत्री बनकर रह गए थे। भाजपा छिंदवाड़ा के साथ पूरे राज्य के विकास की पक्षधर रही है, मगर कमल नाथ प्रदेश के अन्य हिस्सों की योजनाओं को भी छिंदवाड़ा ले गए। कमल नाथ ने कभी भी पूरे प्रदेश के विकास की नहीं सोची।"

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर का कहना है, "एमपी में 28 सीटों पर उपचुनाव है और आपको तो पता ही है। एमपी-28 कहां का नंबर है। मध्यप्रदेश में फिर गूंजेगा छिंदवाड़ा मॉडल, किसानों का कर्ज माफ हुआ, बिजली बिल आधा हुआ, पेंशनधारियों और बिटिया विवाह की राशि दोगुनी हुई।"

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कमल नाथ की सियासत का पर्याय है छिंदवाड़ा, विकास की पहचान बन गया है। कांग्रेस ने भी छिंदवाड़ा के विकास को खूब प्रचारित किया है। कमल नाथ ने खुद विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे प्रदेश का विकास छिंदवाड़ा की तरह करने का वादा किया था। अब एक बार फिर छिंदवाड़ा मॉडल चर्चाओं में आ गया है। भाजपा जहां प्रदेश के अन्य क्षेत्रों का विकास न होने का आरोप लगा रही है तो कांग्रेस छिंदवाड़ा के विकास मॉडल की चर्चा कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news