राष्ट्रीय

समूचे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जाए: उमर
01-Oct-2020 8:16 PM
समूचे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की जाए: उमर

श्रीनगर, 01 अक्टूबर (वार्ता)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा कारणों से बंद 4जी इंटरनेट सेवाओं को समूचे प्रदेश में बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि उधमपुर और गांदेरबल जिले में सुरक्षा स्थिति खराब नहीं हुई है जहां 16 अगस्त को 4जी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं थी।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने दरअसल केंद्र शासित प्रदेश में हाई स्पीड 4जी इंटरनेट सेवाओं पर 21 अक्टूबर तक रोक लगा रखी है लेकिन उधमपुर और गांदेरबल जिले में 4जी सेवा चालू है।

श्री अब्दुल्ला ने सेवाओं पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाये जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा,“ क्या उधमपुर और गांदेरबल जिले में 4जी इनटरनेट सेवाएं शुरू करने के बाद स्थिति ख़राब हुई है? अगर सुरक्षा स्थिति वैसी ही है और खराब नहीं हुई है तो 4जी इंटरनेट को समूचे जम्मू-कश्मीर में क्यों बहाल नहीं किया गया।”

प्रमुख सचिव गृह विभाग शालीन काबरा ने बुधवार शाम जारी आदेश में 4जी इंटरनेट पर प्रतिबंध को बढ़ाते हुए कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों की रिपोर्ट से पता चलता है कि अलगाववादियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों की मदद से पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।

श्री काबरा कहा कि आतंकवादी 4जी इंटरनेट का दुरुपयोग कर सोशल मीडिया पर उकसाने वाली और गलत जानकारी डालते हैं जिससे सुरक्षा स्थिति को खतरा है। उन्होंने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए गांदेरबल और उधमपुर जिलों में बारीकी से सुरक्षा निगरानी की आवश्यकता है, जहां अगस्त में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी।

उल्लेखनीय है की गत वर्ष वर्ष पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर को दिए जाना वाला विशेष राज्य का दर्ज हटा दिया गया था और बाद में राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। तब से लेकर अब तक प्रदेश में सुरक्षा कारणों की वजह से 4जी सेवा बहाल नहीं की है। उधमपुर और गांदेरबल जिले में हालांकि सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रखते हुए 16 अगस्त को 4जी सेवा बहाल कर दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news