राष्ट्रीय

हाथरस मामले में सीजेआई को 47 महिला वकीलों ने लिखा पत्र
02-Oct-2020 9:32 AM
हाथरस मामले में सीजेआई को 47 महिला वकीलों ने लिखा पत्र

नयी दिल्ली, 02 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर 47 महिला अधिवक्ताओं के एक समूह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) शरद अरविंद बोबडे को पत्र लिखकर मामले में उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच एवं ट्रायल के आदेश देने की मांग की है।

पत्र में महिला वकीलों ने इस मामले में तथ्यों और सबूतों में हेरफेर करने की कोशिश करने वाले सभी दोषी पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ तत्काल जांच और निलंबन या कोई दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। 

वकीलों ने आरोप लगाया है कि भले ही अपराध के आरोपी सभी चार लोगों को गिरफ्तार  कर लिया गया है, लेकिन जिस तरह से पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार के  साथ, खासकर उसकी असामयिक मौत के बाद, व्यवहार किया है वह बहुत चिंताजनक है।

महिला वकीलों ने सीजेआई और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों से आग्रह किया है कि वे इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच और ट्रायल के आदेश दें ताकि कानून के शासन में देश के नागरिकों खासकर महिलाओं का विश्वास कायम रह सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news