अंतरराष्ट्रीय

भारत के इशारे पर खतरनाक ख्रेल खेल रहे हैं नवाज शरीफ : इमरान खान
02-Oct-2020 4:56 PM
भारत के इशारे पर खतरनाक ख्रेल खेल रहे हैं नवाज शरीफ : इमरान खान

हमज़ा अमीर
इस्लामाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)|
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ द्वारा दिए गए भाषणों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह भारत के इशारे पर इस्लामाबाद के शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाकर खतरनाक खेल खेल रहे हैं।

एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए एक साक्षात्कार में, इमरान खान ने शरीफ पर पाकिस्तान सेना पर हमला कर बड़ी शरारत करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, नवाज शरीफ पाकिस्तान के खिलाफ एक खतरनाक खेल खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि भारत उनका समर्थन कर रहा है। नवाज शरीफ का हमेशा सेना प्रमुखों के साथ विवाद रहा, क्योंकि वह भ्रष्ट आचरण में शामिल थे और उन्हें नियंत्रित करना चाहते थे।

खान ने कहा कि शरीफ अब वही खेल खेल रहे हैं जो कभी मुत्तहिद कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के पूर्व संस्थापक अल्ताफ हुसैन खेलते थे। उन्होंने कहा कि वह भारत के एजेंडे पर भी काम कर रहे थे और अपने समर्थकों को 'पाकिस्तान मुदार्बाद' के लिए बुला रहे थे।

वह (शरीफ) अगला अल्ताफ हुसैन बन रहे हैं। वह कायर हैं, मुझे यकीन है कि उसे भारत से समर्थन प्राप्त है। भारत की रुचि हमारी सेना को कमजोर करने में है। भारत के थिंक टैंक कहते हैं कि वे पाकिस्तान को तोड़ना चाहते हैं। कुछ मूर्ख उदारवादी शरीफ की कहानी, जो सेना पर हमला करके एक शरारत पैदा कर रहे हैं, से सहमत हैं।

अदालत से दोषी करार दिए गए शरीफ, जिन्हें पिछले साल इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति दी गई थी, ने पिछले महीने अपनी लंबी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि विपक्ष सेलेक्टेट प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ नहीं है, लेकिन उन लोगों के खिलाफ है जो 2018 में उनको सत्ता में लेकर आए थे।

खान का बयान शरीफ द्वारा उनकी पार्टी के सदस्यों को दिए भाषणों के बाद आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों पर इमरान खान को सत्ता में लाने के लिए निशाना साधा था।

शरीफ ने अपने भाषण के दौरान दावा किया कि उनकी सरकार ने पाकिस्तानी सेना के साथ संबंध दुरुस्त रखने के लिए और देश की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यूएस टॉमहॉक मिसाइल की डील कराई थी।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने शरीफ के भाषणों और बयानों को ब्रॉडकास्ट करने पर रोक लगा दी है। कहा गया है कि घोषित रूप से फरार होने वाले और देश की अदालतों द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में वांछित लोगों के बयानों को ब्रॉडकास्ट नहीं किया जाएगा।

बता दें कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान की अदालत द्वारा चिकित्सा आधार पर देश छोड़ने की अनुमति दी गई थी।

हालांकि, शरीफ अपने अंतिम दो वीडियो लिंक के भाषणों में सक्रिय दिख रहे हैं, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news