अंतरराष्ट्रीय

ट्रम्प को कोरोना उपचार के लिए रेमेडीसविर दवा दी गई
03-Oct-2020 2:18 PM
ट्रम्प को कोरोना उपचार के लिए रेमेडीसविर दवा दी गई

वाशिंगटन, 3 अक्टूबर (वार्ता)। कोरोना महामारी से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उपचार के लिए रेमेडीसविर दवा दी है।

व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि श्री ट्रम्प को कोविड-19 उपचार के लिए बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी गिलियड साइंसेज द्वारा बनाई गई दवा रेमेडीसविर की पहली खुराक दी गई है।

श्री कॉनले ने कहा,‘राष्ट्रपति का मैरीलैंड के बेथेस्डा में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा हैं। उन्होंने अपनी दवा की पहली पूरी खुराक पूरी ली है और आराम से है और ठीक महसूस कर रहे हैं।’

श्री कॉनले ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के परामर्श से हमने रेमेडिसविर दवा शुरू कर दी है।’

श्री ट्रम्प ने भी ट््वीट करके, ‘मेरा मानना है, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं। सब कुछ ठीक हो रहा है। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।’

इससे पहले कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद श्री ट्रम्प को मैरीलैंड के बेथेस्डा के वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। श्री ट्रम्प ने ट््िवटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मेरा मानना है, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं लेकिन हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सब ठीक रहे। प्रथम महिला बहुत अच्छा महसूस कर रही है। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।’

चौहत्तर वर्षीय श्री ट्रम्प अपनी उम्र के कारण उच्च जोखिम वाले समूह में शामिल हैं और उनका वजन भी अधिक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news