अंतरराष्ट्रीय

क्या अमरीकी सेना ने ट्रम्प के मरने की स्थिति में उनकी सरकार के गिरने की संभावना के लिए कार्यक्रम बना लिया है?
04-Oct-2020 10:36 AM
क्या अमरीकी सेना ने ट्रम्प के मरने की स्थिति में उनकी सरकार के गिरने की संभावना के लिए कार्यक्रम बना लिया है?

कोरोना का फैलाव शुरू हुए कुछ ही महीने हुए थे कि न्यूज़ीवीक ने रिपोर्ट दी थी कि अमरीकी सेना उन संभावित घटनाओं के लिए अत्यंत गोपनीय कार्यक्रम तैयार कर रही है जिनके चलते सरकार गिर सकती है।

न्यूज़वीक मैगज़ीन ने मार्च में प्रकाशित होने वाली अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वाॅशिंग्टन में यह चिंता पाई जाती है कि कोरोना वायरस के फैलाव के चलते सरकार, या कांग्रेस या उच्चतम न्यायालय का एक बड़ा भाग निष्क्रिय हो जाए। इसी आधार पर अमरीकी सेना ने एक अत्यंत गोपनीय कार्यक्रम तैयार किया था ताकि राष्ट्रपति के कोविड-19 में ग्रस्त होने समेत विभिन्न संभावनाओं की स्थिति में सरकार जारी रह सके। इस पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में वाॅशिंग्टन को ख़ाली कराने और देश का संचालन दूरस्थ क्षेत्रों में निचले स्तर के अधिकारियों को सौंपने जैसी बातें शामिल हैं।

न्यूज़वीक ने लिखा है कि अमरीकी सेना के इस कार्यक्रम का उद्देश्य वाॅशिंग्टन की रक्षा और डोनल्ड ट्रम्प की सरकार गिरने की स्थिति में एक प्रकार की सैन्य सरकार स्थापित करना है। अमरीकी सेना ने जिन कार्यक्रमों की समीक्षा की थी कोडवर्ड में उनके नाम "फ़्रीजैक", "ऑक्टागन" और "ज़ोडियाक" थे और इनका लक्ष्य सरकार जारी रखने को सुनिश्चित बनाने के लिए एक प्रकार के भूमिगत क़ानून बनाना था। न्यूज़वीक के अनुसार संभावित रूप से इन कार्यक्रमों में सरकार का संचालन जारी रखने के लिए संविधान की भी अनदेखी की जा सकती है और पूरे अमरीका का संचालन सैन्य कमांडोज़ को सौंपा जा सकता है।(parstoday)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news