अंतरराष्ट्रीय

प्रीति पटेल ब्रिटेन की चरमराई शरण प्रणाली का करेंगी कायापलट
04-Oct-2020 6:31 PM
प्रीति पटेल ब्रिटेन की चरमराई शरण प्रणाली का करेंगी कायापलट

लंदन, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल देश की चरमराई शरण प्रणाली में सुधार लाने, कायापलट करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

वह एक कंजर्वेटिव पार्टी कॉन्फ्रेंस में बताएंगी कि यह प्रणाली मूल रूप से चरमराई हुई है और उनके द्वारा एक दृढ़ और न्यायोचित शरण प्रणाली का वादा करने की उम्मीद है।

पटेल कहेंगी कि प्रणाली में बदलाव में उन लोगों के निर्वासन में तेजी लाना शामिल है, जिनके पास सुरक्षा का कोई दावा नहीं है।

गृह सचिव ने कहा कि वह अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए आगे कानून लाएंगी। उन्होंने कहा कि 'दशकों में हमारी शरण प्रणाली का सबसे बड़ा कायापलट' होगा।

उन्होंने कहा, "दशकों तक सरकारों की निष्क्रियता के बाद, हम इस चरमराई प्रणाली के साथ नैतिक, कानूनी, व्यावहारिक समस्याओं से निपटेंगे, क्योंकि अब जो मौजूद है वह न तो दृढ़ है और न ही न्यायोचित है।"

प्रीति पटेल एक नई शरण प्रणाली शुरू करने का संकल्प लेंगी जो 'सुरक्षित और कानूनी रास्तों' के जरिए लोगों का स्वागत करेगी और अवैध रूप से आने वालों को रोकेगी।

बीबीसी के मुताबिक, प्रीति ने अधिकारियों को शरण संबंधी नीतियों को देखने के लिए कहा जो अन्य देशों में सफल रही हैं।

मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि यह विचार अमानवीय, पूरी तरह से अव्यावहारिक है।

शरण प्रणाली में सुधार लाने का वादा सितंबर में प्रवासियों का रिकॉर्ड संख्या में इंग्लिश चैनल के जरिए ब्रिटेन पहुंचने के मद्देनजर आया है, जिसे गृह सचिव ने रोकने का संकल्प लिया है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news