कारोबार

बीएसपी कर्मियों में ऊर्जा का संचार करने दुगना बोनस का करें भुगतान-एक्टू
04-Oct-2020 7:12 PM
बीएसपी कर्मियों में ऊर्जा का संचार करने दुगना बोनस का करें भुगतान-एक्टू

महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

भिलाई नगर, 4 अक्टूबर। सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (एक्टू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सालाना बोनस (एक्सग्रेसिया) की मांग को लेकर कल औद्योगिक संबंध विभाग के महाप्रबंधक सूरज कुमार सोनी के माध्यम से संयंत्र के प्रबंध निदेशक (प्रभारी) को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मियों की श्रमनिष्ठा व लगनशीलता के बल पर अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं।

 कर्मियों को भी कंपनी से अपेक्षा रहती है कि वह समय-समय पर उन्हें कुछ अतिरिक्त देकर उनका उत्साहवर्धन करता रहे। किंतु विगत कुछ वर्षों में कुछ अतिरिक्त मिलना तो दूर, समय पर वेतन-समझौता न होने तथा अन्य कारणों से कर्मियों को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ा है तथा 2017 से लागू होने वाला वर्तमान वेतन-समझौता के अब तक संपन्न न होने से भी कर्मियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यही नहीं, विगत वर्षों में मिलने वाली बोनस (एक्सग्रेसिया) राशि भी निराशाजनक रही है, जबकि बीते 10 सालों में श्रम-उत्पादकता में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है। जिससे कर्मियों में एक तरह से निराशा व्याप्त है। उपर्युक्त परिस्थितियों के मद्देनजऱ कर्मी चाहते हैं कि उनमें उत्साह का संचार करने के लिए इस साल बोनस (एक्सग्रेसिया) राशि गत वर्ष से कम से कम दुगुनी होनी चाहिए।

सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (एक्टू) ने कर्मियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए एवं उनमें उत्साह बनाए रखने के मद्देनजऱ प्रबंधन से मांग की है कि ठेका श्रमिकों सहित समस्त कर्मियों को परंपरानुसार पूजा पूर्व सम्मानजनक बोनस का भुगतान किया जाये।

ज्ञापन में प्रबंधन से उम्मीद जताई गई है कि उपर्युक्त बातों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर कर्मियों के साथ पूर्ण सहानुभूति रखते हुए पूजा पूर्व सम्मानजनक बोनस (एक्सग्रेसिया) राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सेंटर आँफ स्टील वर्कर्स ऐक्टू के अध्यक्ष अशोक मिरी, महासचिव श्याम लाल साहू, कोषाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, वर्किंग कमेटी सदस्य भुवन लाल साहू और मंच नेता गौतम दास साहू शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news