कारोबार

जे एंड जे ने 'एस्टेम 2डी' स्कॉलर्स अवॉर्ड के लिए भारतीय महिलाओं के नामांकन आमंत्रित किए
09-Oct-2020 5:26 PM
जे एंड जे ने 'एस्टेम 2डी' स्कॉलर्स अवॉर्ड के लिए भारतीय महिलाओं के नामांकन आमंत्रित किए

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका स्थित वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने भारत में एस्टेम 2 डी (वीस्टेम 2 डी) स्कॉलर्स अवार्ड 2021 में महिलाओं के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। एस्टेम 2 डी के तहत विश्वभर के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित, विनिर्माण, डिजाइन विषयों में एकेडमिक एवं एसोसिएट प्रोफेसरों को अनुदान दिया जाएगा।

कंपनी के अनुसार, प्रत्येक प्राप्तकर्ता को 150,000 से लेकर 50,000 डॉलर तक प्रत्येक वर्ष मिलेगा और यह स्कॉलरशिप तीन साल तक दी जाएगी, वहीं जॉनसन एंड जॉनसन में तीन साल तक के लिए नेताओं द्वारा मेंटरशिप भी मिलेगी।

नामंकन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2020 है।

कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कैट आयलर ने अपने एक बयान में कहा, "कोरोनावायरस महामारी से विश्व स्तर पर अलग-अलग तरीकों से समाज पर असर पड़ा है, जो एस्टेम क्षेत्रों में प्रवेश करने वाली सभी पृष्ठभूमि की लड़कियों और महिलाओं की प्रगति को बाधित कर सकता है।"

इस अवार्ड के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं के लिए स्कूल या यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट हेड का रिकमेंडेशन अनिवार्य होगा।

आवेदन भरते समय अपने बारे में कम से कम 1,000 वर्ड में परिभाषित करना भी अनिवार्य है, वहीं एक अतिरिक्त पेज को खाली छोड़ देना है, ताकि उसमें फोटो और रिफरेंस लगाया जा सके।

आवेदनकर्ता को रिज्यूमे भेजते समय ध्यान रखने की जरुरत है कि उनका रिज्यूमे तीन पेज से ज्यादा न हो और उनका फॉन्ट 11 हो। रिज्यूमे में अपनी सारी जानकारी के साथ दो लोगों का रिफरेंस भी भरना अनिवार्य है।

कंपनी के अनुसार, महिलाओं को प्रपोज्ड रिसर्च के लिए बजट की एक संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news