कारोबार

पाईटेक की टेस्ट सीरीज करेगी बौद्धिक विकास, सोशल मीडिया-इंटरनेट पठन को बढ़ावा देना उद्देश्य
09-Oct-2020 6:13 PM
पाईटेक की टेस्ट सीरीज करेगी बौद्धिक विकास, सोशल मीडिया-इंटरनेट पठन को बढ़ावा देना उद्देश्य

रायपुर, 9 अक्टूबर। प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ  इंजीनियरिंग  एंड टेक्नोलॉजी की सीईओ मौलश्री दुबे ने बताया कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में भी हिंदी माध्यम के स्कूलों के लिए छत्तीसगढ़ का पहला मानकीकृत शिक्षण और मूल्यांकन उपकरण, वॉक द वॉक प्रोग्राम के अंतर्गत  वीकेंड ऑन पाईटेक  व्हील्स  (टेस्ट सीरीज) विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन में रुचि लाने के लिए एक ऑनलाइन क्विज आयोजित किया गया।

सुश्री दुबे ने बताया कि इसमें राज्यभर के लगभग 150+ प्रेरित और जागरूक हिंदी मीडियम स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है-सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में पठन को बढ़ावा देना। जानकारी को हम खाद्य पदार्थों के रूप में ज्यादा उपभोग करते हैं, यह हमारे विश्वास प्रणालियों को कैसे प्रभावित कर रहा है, अंश और प्रेरणा प्रतिभागियों को ब्याज और अनुशासन के साथ अद्यतन करने में सक्षम बनाने के लिए।  यह टेस्ट हर शनिवार-रविवार आयोजित किया जाएगा। हिंदी मीडियम विद्यार्थी सुविधानुसार भाग ले सकें। ये उनके लिए एंटरटेनमेंट कम लर्निंग पैकेज रहेगा।

सुश्री दुबे ने बताया कि यह क्विज विद्यार्थियों को न सिफऱ् सामान्य ज्ञान देगा साथ ही साथ वर्तमान परिस्थितियों से वे कितने परिचित हैं, यह भी पता चल पाएगा। नि:शुल्क इस क्विज में कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news