अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने किया कोरोना से इम्यून होने का दावा, ट्विटर ने गुमराह करने वाला बताया, छिपाया
12-Oct-2020 3:07 PM
ट्रंप ने किया कोरोना से इम्यून होने का दावा, ट्विटर ने गुमराह करने वाला बताया, छिपाया

वाशिंगटन, 12 अक्टूबर। ट्विटर ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट को छिपा दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अब वो कोरोना वायरस से इम्यून हैं।

इस संबंध में किए गए उनके पोस्ट को ट्विटर ये कहते हुए छिपा दिया है कि ये पोस्ट कोविड-19 के संबंध में भ्रामक और संभवत: खतरनाक जानकरी देता है और इस कारण ट्विटर के नियमों का उल्लंघन है।

ट्विटर का कहना है कि जनहित में यही होगा कि लोग इसे न देख सकें।

इससे पहले फ़ॉक्स न्यूज़ को फ़ोन पर दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि अब उन्हें कोई संक्रमण नहीं है, उनकी सेहत दुरुस्त है और वो काम पर वापिस लौट सकते हैं।

ट्रंप ने कहा था, ऐसा लग रहा है कि मैं इम्यून हो गया हूं। अब मैं बेसमेंट से निकल सकता हूं जो मैं करने वाला था। क्योंकि आपको देश चलाना है, आपको बेसमेंट से बाहर निकलना ही होगा। और ऐसा लग रहा है कि मैं इम्यून हूं।। शायद लंबे वक्त के लिए या फिर शायद कम वक्त के लिए, या फिर जीवन भर के लिए अभी किसी को नहीं पता।

उन्होंने कहा, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने कहा है कि ये वायरस मुझसे दूसरों को नहीं फैल सकता।

इससे पहले राष्ट्रपति के निजी डॉक्टर ने कहा था कि राष्ट्रपति से संक्रमण का अब कोई ख़तरा नहीं है।

बीते सप्ताह कोविड-19 के लिए अस्पताल में इलाज के दौरान ट्रंप ने अपने इलाज को लेकर कई तरह के दावे किए थे। उन्होंने दावा किया कि एक एंटीबॉडी दवा है जो इस बीमारी को ठीक कर सकती है और वो इसे जल्द से जल्द सभी नागरिकों को मुफ्त में मुहैय्या कराएंगे। सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप फिर से चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं।

(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news