कारोबार

मारूति अल्टो के 20 साल पूरे, 40 लाख कारों की बिक्री हुई
13-Oct-2020 8:54 PM
मारूति अल्टो के 20 साल पूरे, 40 लाख कारों की बिक्री हुई

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर| मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार अल्टो ने 20 साल पूरे कर लिए हैं और इन सालों में मारूति ने कुल 40 लाख अल्टो बेचे हैं। इस कार को साल 2000 में लॉन्च किया गया था। इस साल अगस्त में मारूति ने 40 लाखवीं अल्टो बेची थी।

मारूति ने एक बयान जारी कर कहा है कि बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी कार बाजार में अल्टो लगातार 16 साल बेस्ट सेलिंग कार रही।

बीते दो दशक में इस हैचबैक कार में कई तरह के बदलाव हुए हैं।

एफवाई 1920 में मारुति ने छोटे शहरों में सबसे अधिक अल्टो बेची थी। इसके कुल सेल का 59 फीसदी छोटे शहरों से था, जो कि इस साल बढ़कर 62 फीसदी हो गया है।

मौजूदा समय में अल्टो बारत की पहली बीएस6 कम्पलाएंट एंट्री लेवल कार है।

सीएनजी पर यह 31 किलोमीटर प्रति केजी और पेट्रोल पर 22 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news