कारोबार

ई नीलामी के जरिये कोल इंडिया के आवंटन में करीब 65 प्रतिशत की बढ़त
14-Oct-2020 9:55 AM
ई नीलामी के जरिये कोल इंडिया के आवंटन में करीब 65 प्रतिशत की बढ़त

नयी दिल्ली ,14 अक्टूबर (वार्ता) कोयला खनन क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने गत वित्त वर्ष की पहली छमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ई-नीलामी के जरिये कोयला आवंटन में करीब 65 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की।

कंपनी ने आज यह जानकारी दी कि अप्रैल से 30 सितंबर के बीच ई-नीलामी की चार अलग-अलग व्यवस्थाओं के जरिये उसका कोयला आवंटन गत वित्त वर्ष की पहली छमाही के 2.51 करोड़ टन से करीब 65 प्रतिशत बढ़कर 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 4.14 करोड़ टन हो गया। कोल इंडिया कच्चे काेयले की ई-नीलामी चार अलग व्यवस्थाओं के तहत करती है जिनमें हाजिर ई नीलामी, बिजली क्षेत्र के लिए विशेष अग्रिम ई नीलामी, गैर बिजली क्षेत्र के लिए विशेष ई नीलामी और विशेष हाजिर नीलामी शामिल हैं।

कोल इंडिया ने बताया कि हाजिर ई नीलामी के जरिये कोयला आवंटन अप्रैल-सितंबर 2019 के 1.12करोड़ टन के आंकड़े से 43 प्रतिशत बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1.60 करोड़ टन हो गया। इसके साथ ही गैर बिजली क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए की गयी विशेष ई नीलामी में 1.34 करोड़ टन कोयले का आवंटन हुआ। बिजली उत्पादकों के लिए की गयी विशेष अग्रिम ई-नीलामी के तहत एक करोड़ टन और विशेष हाजिर ई-नीलामी के तहत 20 लाख टन कोयले का आवंटन हुआ।

कंपनी ने बताया कि बिजली क्षेत्र के पास 3.42 करोड़ टन का कोयले का भंडार है, जो 19 दिनों के लिए पर्याप्त है और सितंबर के अंत तक किसी भी बिजली संयंत्र को कोयले की तत्काल जरूरत नहीं थी। इसे देखते हुए कोल इंडिया अभी गैर बिजली क्षेत्र में लगायेगी,जहां गैर बिजली क्षेत्र के लिए विशेष ई-नीलामी के तहत कोयले की बुकिंग में करीब पांच गुना तेजी दर्ज की जा रही है। गैर बिजली क्षेत्र के लिए विशेष ई-नीलामी के तहत गत वित्त वर्ष की पहली छमाही में मात्र 23 लाख टन कोयले की बुकिंग हुई थी जो चालू वित्त की समान अवधि में 1.11 करोड़ टन यानी 482 फीसदी की तेज छलांग लगाकर 1.34 करोड़ टन हो गयी।

कोयले इंडिया ने उम्मीद जतायी है कि मांग इसी तरह बनी रहे तो बिक्री में भी शीघ्र तेजी आयेगी और कंपनी के पास कोयले की कोई कमी नहीं है इसीलिए उसे भरोसा है कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news