मनोरंजन

3 महीने जेल में काटने पर राजपाल यादव बोले- 'जिंदगी भर पुरानी बातों का बोझ नहीं ढोना चाहता'
16-Oct-2020 3:05 PM
3 महीने जेल में काटने पर राजपाल यादव बोले- 'जिंदगी भर पुरानी बातों का बोझ नहीं ढोना चाहता'

फिल्म इंडस्ट्री के टॉप कॉमेडी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल राजपाल यादव तब विवादों में आए जब एक धोखाधड़ी के केस में उन्हें 3 महीने की जेल हो गई थी। साल 2018 में 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में उन्हें 3 महीने की जेल हुई थी। अब उन्होंने अपने 'जेल के दिनों' को याद करते हुए कहा कि वे पूरी जिंदगी अपने बीते कल का बोझ नहीं ढोना चाहते हैं।

टाइम्स नाउ को दिए गए एक इंटरव्यू में राजपाल ने खुलकर इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, 'बीते 15 सालों में ना तो मैंने अपने बचाव में कुछ कहा है और ना ही मैं नकारात्मक सोचता हूं। मैं नहीं जानता कि कौन नकारात्मक है और कौन सकारात्मक। मैं केवल अपने काम को जानता हूं। मेरा मानना है कि जहां काम होता है, वहीं कर्म होता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरी जिंदगी अपने पुराने दिनों का बोझ नहीं ढोना चाहता। मैं बचपन से ही अपने काम को लेकर सकारात्मक हूं, मुझे नहीं पता कि वह सही है या गलत। लोगों को जो करना है, उन्हें करने दीजिए। अगर मेरा काम पसंद किया जाता है तो यह जीवन साथ-साथ आगे बढ़ेगा। मैंने अपनी क्रिएटिविटी के लिए नाम कमाया है और मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है। यह मुझे खुशी देता है।'


अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो राजपाल फिलहाल 'हंगामा- 2' की शूटिंग कर रहे हैं। वह 'बोले चूड़ियां' और 'भूल भुलैया- 2' में भी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। इसके अलावा हाल ही में राजपाल ने रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'ड्रैगन गर्ल', फरहान अख्तर की 'हैलो चार्ली' और डॉ. अवनीश सिंह की 'सफाईबाज' की शूटिंग खत्म की है।

- इस मामले में हुई थी राजपाल यादव को जेल

राजपाल यादव ने साल 2010 में फिल्म 'अता पता लापता' में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने के लिए दिल्ली स्थित एक कंपनी से पैसे उधार लिए थे। राजपाल यादव की कंपनी 'श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट' ने कंपनी से 5 करोड़ रुपए का लोन लिया था। वह लोन नहीं चुका पाए और उधार देने वाली कंपनी ने उन पर धोखाधड़ी का केस कर दिया था। इसके बाद साल 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट ने राजपाल यादव को 3 महीने जेल की सजा सुनाई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news