अंतरराष्ट्रीय

अर्मेनिया और अजरबैजान ने नए मानवीय संघर्ष विराम पर जताई सहमति
18-Oct-2020 1:23 PM
अर्मेनिया और अजरबैजान ने नए मानवीय संघर्ष विराम पर जताई सहमति

येरेवन, 18 अक्टूबर| अर्मेनिया और अजरबैजान दोनों ने नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में मध्यरात्रि (2000 जीएमटी) से शुरू होने वाले एक नए 'मानवीय संघर्ष विराम' पर सहमति व्यक्त की है। इसकी घोषणा दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने शनिवार शाम को बयान जारी करके की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि यह दूसरा संघर्ष विराम है जिस पर दोनों पक्ष सहमत हुए हैं। इससे पहले 9 अक्टूबर को मास्को में लंबी वार्ता के बाद संघर्ष विराम पर पहली सहमति 10 अक्टूबर को बनी थी।

1988 से नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में अर्मेनिया और अजरबैजान में टकराव चल रहा है। इसके लिए 1994 से शांति वार्ता चल रही है, लेकिन अभी भी यहां छिटपुट मामूली झड़पें होती रहती हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news