ताजा खबर

कृषि कानून क्रांतिकारी, केंद्र धान से सौ करोड़ लीटर एथेनॉल बनाएगी, छत्तीसगढ़ को फायदा होगा-प्रधान
19-Oct-2020 5:43 PM
कृषि कानून क्रांतिकारी, केंद्र धान से सौ करोड़ लीटर एथेनॉल बनाएगी, छत्तीसगढ़ को फायदा होगा-प्रधान

प्रदेश भाजपा की वर्चुअल बैठक में भूपेश सरकार की तीखी आलोचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 अक्टूबर।
प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने नए कृषि कानून को क्रांतिकारी बताया और कहा कि केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ की लागत से सौ करोड़ लीटर एथेनॉल बनाएगी। इसमें एफसीआई के धान का उपयोग किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ को भी फायदा होगा। प्रधान ने  कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस स्वयं के हित और एक परिवार से आगे कुछ नहीं सोच सकती। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें भूपेश सरकार की कार्यप्रणाली की तीखी आलोचना की गई।

श्री प्रधान ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों को देशभर के अन्नदाता किसानों के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरुआत बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की कृषि नीति से सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ का किसान लाभन्वित होगा। इससे किसानों की आय दोगुनी होगी। इस बिल से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और किसानों की पहुंच विश्व बाजार तक होगी। छत्तीसगढ़ के किसान की उपज, वनोपज, टेक्सटाइल उद्योग के लोग आत्मनिर्भर भारत के विचार से जुडक़र तरक्की कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान सोमवार को भाजपा की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कांग्रेस की संकीर्ण राजनीतिक सोच और शासन संचालन में विफलता पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य को अटल जी ने बनाया और हमने अपनी मेहनत से सींचा, उसे कांग्रेस बर्बाद कर रही है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली, हैदराबाद में अंग्रेजी में विज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ की तरक्की का नाटक खड़ा करने का प्रयत्न कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। बैठक में प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा। राजनीतिक प्रस्ताव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने समर्थन किया।

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को आज देखते ही देखते हत्या, डकैती, लूट, तस्करी का गढ़ बना दिया गया है। छोटी-छोटी बालिकाओं से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक से हो रहे दुष्कर्म की खबरों ने हमारा मस्तक शर्म से झुका दिया है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक ऐसी शर्मनाक खबरें हमें रोज लज्जित कर रही हैं। अनेक ऐसी घटनाओं में कांग्रेस के नेताओं की सहभागिता और समर्थन ने हालात को और खराब बनाया है।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए केंद्र के कृषि सुधार कानून को किसानों की वास्तविक आजादी का घोषणा पत्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि सुधार के एक नए युग ने प्रवेश करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कृषक द्रोही सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 2019 में 233 किसान और खेतिहर ने आत्महत्या की और स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिले में इसी माह नंदिनी थानान्तर्गत लीलूराम पटेल व प्रदेश के इतिहास में पहली बार नकली कीटनाशक के कारण दुर्गेश निषाद ने आत्महत्या कर ली।

 उन्होंने कहा कि युवा, महिला, सरकारी कर्मचारी सरकार के वादाखिलाफी, जनता शराब, खनिज माफिया से त्रस्त है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक शिवरतन शर्मा ने नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा लाए गए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया जिसे हाथ उठा कर ध्वनिमत से सभी ने समर्थन कर राजनीतिक प्रस्ताव पास किया। बैठक में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news