कारोबार

एप्पल का आईओएस, आईपैडओएस 14.1 बग फिक्स संग जारी
21-Oct-2020 4:16 PM
एप्पल का आईओएस, आईपैडओएस 14.1 बग फिक्स संग जारी

सैन फ्रांसिस्को, 21 अक्टूबर| एप्पल ने अपने हालिया डिवाइसों के लिए आईओएस 14.1 और आईपैडओएस 14.1 अपडेट को सपोर्ट और कुछ बग फिक्स के साथ पेश किया है। आईफोन 6एस से शुरू होकर सभी अनुकूलित आईफोन में इस अपडेट को डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी को अभी भी इस अपडेट की कोई सूचना नहीं है, तो वे खुद सेटिंग्स में जाकर इसे चेक कर सकते हैं और सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा, आईओएस 14.1 को कई बग फिक्स के साथ पेश किया गया। इसमें गलत पते व नाम से भेजे जाने वाले ईमेल से संबंधित एक समस्या को सुलझाया गया, उस समस्या का भी समाधान किया गया, जिसके तहत सॉफ्टवेयर विजेट्स और आईकॉन अपने सही आकार में नहीं दिख रहे थे।

इस अपडेट में आईफोन 8 और इसके बाद आए सभी आईफोन में 10-बीट एचडीआर वीडियो प्लेबैक और फोटो एडिटिंग के लिए सपोर्ट जोड़ा गया और साथ ही यूबिक्विटी वायरलेस एक्सेस पॉइंट के साथ कम्पैटिबिलिटी में भी सुधार लाया गया।

10-बीट एचडीआर सपोर्ट के अलावा आईओएस 14.1 में कुछ और भी मुद्दे सुलझाए गए, जैसे कि एप्पल वॉच केस मैटेरियल को एप्पल वॉच एप में गलत तरीके से प्रदर्शित किया गया था, जिसे ठीक किया गया। उस समस्या को भी हल किया गया, जिसमें कि कैल्कुलेटर जैसे डिवाइसों में जीरो को स्क्रीन पर दिखने से रोका जा सके।

आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के जल्द ही आईओएस 14.1 पर दौड़ने की उम्मीद जताई जा रही है या फिर कम से कम से आपको इससे संबंधित किसी नोटिफिकेशन के भी मिलने की बात कही जा रही है।

एप्पल द्वारा डेवलपर्स के साथ मिलकर आईओएस 14.2, आईपैडओएस 14.2, वॉचओएस 7.1 और टीवीओएस 14.2 में भी अपडेट की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news