ताजा खबर

बिहार चुनाव: राजनाथ सिंह बोले, चटक गई है लालटेन, हाथ का खेल नहीं चलेगा - चुनाव की बड़ी ख़बरें
21-Oct-2020 7:30 PM
बिहार चुनाव: राजनाथ सिंह बोले, चटक गई है लालटेन, हाथ का खेल नहीं चलेगा - चुनाव की बड़ी ख़बरें

रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को भागलपुर में चुनाव प्रचार करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा.

कहलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि लालटेन टूट गई है और उसका तेल बिखर गया है. अब हाथ का और उनका खेल नहीं चलेगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में करीब पच्चीस लाख लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं और आने वाले समय में बिहार में हर कोई स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेगा.

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एनडीए में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहीं हैं.

बिहार में 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

पहले चरण में सबसे ज़्यादा दागी उम्मीदवार आरजेडी के

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यधारा का कोई राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जिसने 'आपराधिक पृष्ठभूमि रखने वाले' उम्मीदवारों को टिकट देने में कोई हिचक दिखाई हो.

चुनाव के पहले चरण में 1064 उम्मीदवारों में से 328 यानी 31 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. वहीं 244 यानी 23 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात चुनावी शपथ-पत्र में कही है.

चुनाव पर शोध करने वाले समूह एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रैटिक रिफ़ॉर्म्स यानी एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. इस रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में आरजेडी के 41 में से 30 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. यह सबसे अधिक है.

आरजेडी के बाद, बीजेपी के 29 में से 21, एलजेपी के 41 में से 24, कांग्रेस के 21 में से 12, जेडी(यू) के 35 में से 15 और बीएसपी के 26 में से 8 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गंभीर आपराधिक मामलों की श्रेणी में भी आरजेडी के उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, आरजेडी के 41 में से 22, एलजेपी के 41 में से 20, बीजेपी के 29 में से 13, कांग्रेस के 21 में से 9, जेडी(यू) के 35 में से 10 और बीएसपी के 26 में से 5 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पहले चरण के 29 उम्मीदवारों ने ख़ुद पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं. इन 29 में से 3 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से संबंधिक मामले घोषित किये हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में सबसे ज़्यादा करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी आरजेडी के खेमे में है.

आरजेडी के 41 में से 39, जेडी(यू) के 35 में से 31, बीजेपी के 29 में से 24, एलजेपी के 41 में से 30 और कांग्रेस के 21 में से 14 और बीएसपी के 26 में से 12 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

मगर दलवार बात करें, तो जेडी(यू) के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति सबसे अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार, यह 8.12 करोड़ रुपये है. जबकि आरजेडी, कांग्रेस, एलजेपी और बीजेपी क्रमवार जेडी(यू) के बाद हैं.

पटना जनपद के मोकामा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे आरजेडी उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह सबसे रईस उम्मीदवार हैं जिनके पास 68 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

एनडीए से अलग हो कर बिहार चुनाव में अकेले दम पर अपनी किस्मत आज़माने के लिए उतरी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपना चुनाव मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.

पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने अपने मेनिफ्सेटो 'नया बिहार, युवा बिहार' में वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो उसकी कोशिश होगी कि छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े.

वे कहते हैं कि पार्टी राजस्थान के कोटा, दिल्ली के मुखर्जी नगर और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की तर्ज पर बिहार में भी वो एक "कोचिंग शहर" बनाएगी. इसमें छात्रों के लिए रहने की सुविधा के साथ-साथ लाइब्रेरी होगी और आर्थिक रूप से कमज़ोर तबकों के लिए सीटें भी रिज़र्व होंगी.

साथ ही पार्टी ने वादा किया है वो राज्य में सीता का एक बड़ा मंदिर बनाएगी, महिलाओं को बसों में मुफ़्त सफर की सुविधा भी देगी.

एलजेपी इस बार एनडीए से हट कर अकेले बिहार में चुनाव लड़ रही है. चिराग पासवान एनडीए की सहयोगी पार्टी जदयू के नीतीश कुमार को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं लेकिन अब तक मोदी के प्रति उन्होंने अपनी पूरी आस्था दिखाई है.

मोनिफेस्टो जारी तरहे वक्त भी वो नीतीश कुमार पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने कहा, "अगर ग़लती से मौजूदा मुख्यमंत्री फिर से चुनाव जीत जाते हैं तो हमारा प्रदेश हार जाएगा और फिर से बर्बादी की कगार पर जाकर खड़ा हो जाएगा."

कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किए 12 बड़े वादे

बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र 'बदलाव पत्र 2020' जारी किया है.

पटना में मौजूद कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "बिहार पेयजल और सस्ती बिजली चाहता है, अपराधियों की सरपरस्ती से मुक्ति चाहता है, बदहाली की जंजीरों को तोड़ना चाहता है, बिहार नई सोच, नया रास्ता चाहता है. इसलिए हमने कहा है कि 'बोले बिहार- बदले सरकार'."

वहीं कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, "मेनिफेस्टो में किसानों का ऋण माफ़ करने, उनके बिजली के बिल माफ़ करने, किसानों के लिए सिंचाई की बेहतर सुविधाएं विकसित करने की बात की गई है."

उन्होंने कहा कि अगर बिहार में कांग्रेस सत्ता में आई तो वो पंजाब की तरह यहां एनडीए सरकार की पेश की गई कृषि क़ानूनों को खारिज करेगी और राज्य के लिए अगल कृषि बिल लाएगी.

बिहार के लिए 12 ख़ास स्कीम

बिहार में कांग्रेस सत्तर सीटों पर चुनाव लड़ रही है. साथ ही कांग्रेस ने आरजेडी और वामपंथी दलों के साथ मिल कर महागठबंधन बनाया है जो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.

रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किए गए वादों की फेहरिस्त से 12 बड़ी स्कीम या निर्णय के बारे में भी बताया.

- छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर कांग्रेस राजीव गांधी कृषि न्याय योजना लाएगी. इसके तहत दो एकड़ से कम ज़मीन वाले किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाया जाएगा.

- बिहार के लोगों को पानी का अधिकार होगा और सरदार वल्लभभाई पटेल पेयजल योजना लागू की जाएगी.

- वृद्ध, विधवाओं, एकल महिलाओं के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी. इसके तहत 800 रुपये प्रति महीना पेंशन होगी और 80 साल से अधिक की उम्र वाले को 1000 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी.

- केजी से पीजी तक बिहार की बेटियों की शिक्षा मुफ़्त होगी.

- राज्य से बाहर जा कर काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए अन्य राज्यों में कर्पूरी ठाकुर सुविधा केंद्र योजना के तहत केंद्र बनाए जाएंगे. अलग-अलग राज्यों में उनकी मदद के लिए सरकारी व्यवस्था की जाएगी.

- श्रीकृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत पांचवी से बारहवीं के उन बच्चों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जो खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

- पदक लाओ और पद पाओ योजना के तहत बिहार के जो युवा देश के लिए पदक ले कर आएंगे, बगैर इंटरव्यू उन्हें नौकरी दी जाएगी.

- मां सावित्री बा फूले शिक्षा योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए मदद दी जाएगी. कांग्रेस सत्ता में आई तो देश के किसी भी कॉलेज में पढ़ने पर बच्चियों की 80 फ़ीसदी फीस सरकार देगी.

- बाबू जगजीवन राम पेयजल योजना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के घरों में पानी की टंकी और एक नल सरकार लगाएगी.

- इंदिरा गांधी कन्या योजना के तहत लड़कियों की शादी के लिए सरकार 21,000 रुपये की मदद देगी.

- राजीव गांधी रोज़गार मित्र योजना के तहत रोज़गार मित्र बनाए जाएंगे. युवाओं को रोज़गार देने में और उनके लिए रोज़गार मुहैया कराने वाली योजना बनाने में रोज़गार मित्र सरकार की तरफ से उनके लिए सुविधा बनाने का काम करेगा.(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news