ताजा खबर

आंध्र के उत्तरी तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार
21-Oct-2020 7:45 PM
आंध्र के उत्तरी तटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार

अमरावती, 21 अक्टूबर | मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके अलावा रायलसीमा में अनंतपुर और कुरनूल सहित पूर्वी गोदावरी जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गर्जना और बिजली कड़कने का अनुमान लगाया है।

हालांकि, गुरुवार के बाद अगले तीन दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

इस बीच, बंगाल की खाड़ी के बीच और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभवाना जताई गई है। इसके अलावा अब भारत के पूर्वी तट पर समुद्र के पश्चिम मध्य भाग पर एक अच्छी तरह से चिह्न्ति निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के बाद अगले 48 घंटों के दौरान यह ओडिशा तट पर बंगाल के उत्तर-पश्चिम की खाड़ी में पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों की ओर बढ़ेगा।"

इसी तरह, पूर्वी पश्चिम गर्त अब प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर में लगभग 15 डिग्री उत्तर में चलता है, और बंगाल के पश्चिम की खाड़ी और इसके पड़ोस में अच्छी तरह से कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़ा एक चक्रवाती परिसंचरण है।

पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को बादल छाए रहे। हालांकि इस दौरान बारिश नहीं हुई। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news