राष्ट्रीय

बिहार चुनावः जुमला फेंकना होता तो 10 लाख नहीं एक करोड़ नौकरी बोलता, तेजस्वी ने नीतीश को दिया जवाब
22-Oct-2020 10:31 AM
बिहार चुनावः जुमला फेंकना होता तो 10 लाख नहीं एक करोड़ नौकरी बोलता, तेजस्वी ने नीतीश को दिया जवाब

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर | बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश कुमार के हमलों का तीखा जवाब दे रहे हैं। तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने के वादे पर नीतीश के हमले का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर झूठा वादा करना होता तो करोड़ों का वादा करते।

एक न्यूज चैनल से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया है। नीतीश कुमार एक कारखाना नहीं लगवा सके। दस लाख नौकरी देने का हमने झूठा वादा नहीं किया है। अगर वादा करना होता तो करोड़ों का वादा करते। बिहार में 4.5 लाख सरकारी पद खाली हैं। अगर हम सत्ता में आए तो इन खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी।

इससे पहले बुधवार को रोहतास के दिनारा में एक चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक गए हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। उन्होंने खुद को ठेठ बिहारी बताते हुए एक बार मौका देने की अपील की। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिना भेदभाव के काम करेगी और सबको साथ लेकर चलेगी। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन सत्ता में आई तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देने के निर्णय लिया जाएगा।"

सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही नियोजित शिक्षकों की समान काम के बदले समान वेतन की काफी पुरानी मांग पूरी की जाएगी और साथ ही सभी टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदियों की सेवा स्थायी की जाएगी। बिहार के अधिकांश विभागों में सरकारी पद रिक्त हैं, उन्हें तत्काल भरने की कार्रवाई की जाएगी। (navjivan)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news