ताजा खबर

गरीब किसान के बेटों को जेईई मेन्स और एडवांस में सफलता
22-Oct-2020 3:47 PM
गरीब किसान के बेटों को जेईई मेन्स और एडवांस में सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 22 अक्टूबर।
सुदूर वनांचल नक्सल प्रभावित गांवों के जसवंत और प्रदीप के सपनों की उड़ान पूरी हुई है। उनके सपनों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजना से पंख मिले थे और उड़ान का हौसला भी। गरीब किसान के ये बेटे अब देश के प्रतिष्ठित आईआईटी और एनआईटी में पढ़ाई करेंगे।

अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र जसवंत बांधे और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र प्रदीप कुमार धु्रव ने इस वर्ष के जेईई मेन्स और एडवांस परीक्षा में क्वालिफाई किया। काउंसलिंग के पश्चात् जसवंत को आईआईटी जोधपुर तथा प्रदीप को एनआईटी वारंगल में प्रवेश मिल गया। इन छात्रों  की कठिन परिश्रम और लगन से उनकी मुश्किल राह आसान हो गई।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण योजना के तहत इन्हें निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रीमियम कैरियर लांचर एकेडमी बिलासपुर में दी गई थी साथ ही उनके आवास और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था थी। योजना के तहत ड्रापर बच्चे जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है उन्हें लाभान्वित किया जाता है। 

छात्र जसवंत राजनांदगांव जिले के ग्राम गहीराभेड़ी और प्रदीप महासमुंद जिले के ग्राम गुडरूडीह का निवासी है। उन्होंने प्रयास आवासीय विद्यालय बिलासपुर में 11वीं एवं 12वीं की शिक्षा प्राप्त की। यह विद्यालय उन प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए स्थापित है जो नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से हैं। दोनों छात्रों ने गत वर्ष बारहवीं बोर्ड की परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण की थी। जसवंत ने गत वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा क्वालिफाई किया था और उसका चयन एनआईटी रायपुर के लिए हुआ था, लेकिन वह आईआईटी में ही जाना चाहता था।

छात्र प्रदीप का चयन एनआईटी पटना में हुआ था लेकिन समय पर दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण उसका प्रवेश नहीं हो पाया था। इसके बावजूद दोनों छात्रों में हौसलों की कमी नहीं थी। उन्होंने नि:शुल्क कोचिंग का लाभ लेकर फिर तैयारी की और इस वर्ष जेईई मेन्स व एडवांस परीक्षा में बैठे। इस बार जसवंत का चयन आईआईटी जोधपुर तथा प्रदीप का चयन एनआईटी वारंगल के लिए हुआ है। इसी तरह नि:शुल्क कोचिंग का लाभ लेकर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र हुमनलाल और दिनेश कुमार खरे ने भी जेईई एडवांस परीक्षा क्वालीफाई किया है। इन छात्रों ने छत्तीसगढ़ शासन का आभार जताया, जिसके कारण गरीब परिवार का होने के बावजूद वे अपने सपनों को साकार कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news