मनोरंजन

अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी लघु फिल्म ‘जादू द मैजिक’
23-Oct-2020 2:33 PM
अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी लघु फिल्म ‘जादू द मैजिक’

हल्द्वानी 23 अक्टूबर। थिएटर कलाकार शूरवीर त्यागी की पहली निर्देशित लघु फिल्म ‘जादू द मैजिक’ अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

यह महोत्सव यूक्रेन के ओडेसा शहर में 23 से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आयोजित हो रहा है। इसके अलावा यह फिल्म अमेरिका में न्यू मैक्सिको के सांता फे शहर में 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले किड्स फर्स्ट फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की जाएगी।

फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक शूरवीर त्यागी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म के माध्यम से उन्होंने भारतीय शिक्षा पद्धति पर टिप्पणी की है। यह मात्र 38 मिनट की फिल्म दो स्कूली लड़कियों की कहानी पर आधारित है जो स्कूल से दूर भागती हैं और अपने जीवन में किसी जादू के होने की अपेक्षा करती हैं। इस बीच दोनों की मुलाकात एक ऐसे अंजान शख्स से होती है जो उनकी सोचने की दिशा बदल देता है।

रेड थिन लाइन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘जादू द मैजिक’ की शूटिंग मुम्बई के निकट ठाणे के वनीता पाड़ा गांव में हुई है और निकटवर्ती इलाके की अर्चली किल्लेकर और चांदनी वल्वी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।

उत्तराखंड के देहरादून निवासी और स्थानीय दृष्टि नाट्य संस्था से थिएटर अभिनय की शुरूआत करने वाले शूरवीर त्यागी बताते हैं कि गुणवत्ता से समझौता किए बगैर रेड ड्रैगन कैमरे से छह दिन में समूची फिल्म शूट की गई और फिल्म में लाइव म्यूजिक भी दिया गया है।

इस फिल्म के निर्माण के दौरान आर्थिक किल्लत के बारे में खुलकर बताते हैं उन्होंने बताया कि ख्यातिप्राप्त सिनेमैटोग्राफर कृष्णा एस बंजन, संगीत निर्देशक वेद नायर और एडिटर संकल्प मेश्राम ने बगैर पारिश्रमिक लिए फिल्म के निर्माण में अपना योगदान दिया है।

हाल ही में इस फिल्म को अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल बेस्ट शार्टस कम्पटिशन में अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस और बेस्ट एक्ट्रेस श्रेणी में अवार्ड ऑफ रिकोग्निशन पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा फिलीपींस की राजधानी मनीला में आयोजित हुए फिल्म फेस्टिवल एशियन सिनेमेटोग्राफी अवार्ड्स में भी फिल्म ने बेस्ट एशियन शार्ट फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी ऑफ इन एशियन शार्ट फिल्म का पुरस्कार हासिल किया है।  (वार्ता)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news