अंतरराष्ट्रीय

म्यांमार ने चीन को रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का भरोसा दिया
23-Oct-2020 5:00 PM
म्यांमार ने चीन को रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का भरोसा दिया

ढाका, 23 अक्टूबर| बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमन को उनके चीनी समकक्ष वांग यी द्वारा फोन पर वार्ता के दौरान आश्वासन दिया गया कि म्यांमार ने बीजिंग को रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने का भरोसा दिया है, जो वर्तमान में कॉक्स बाजार में शरण लिए हुए हैं। शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र द डेली स्टार के मुताबिक, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डोनर्स कॉन्फ्रेंस के मौके पर गुरुवार शाम को फोन कॉल के दौरान यह आश्वासन मिला।

बयान में चीनी मंत्री के हवाले से कहा गया कि म्यांमार ने चीन को बताया है कि वह रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेने पर काम कर रहा है, क्योंकि कोविड-19 की स्थिति में सुधार हुआ है।

वांग ने मोमन को बताया कि म्यांमार अपने 8 नवंबर के आम चुनावों के बाद रोहिंग्या प्रत्यावर्तन पर नए सिरे से चर्चा शुरू करना चाहता है।

बयान में चीनी मंत्री के हवाले से कहा गया है कि पहले, राजदूत-स्तर पर एक बैठक और फिर चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के बीच एक त्रिपक्षीय बैठक होगी।

उन्होंने जल्द से जल्द ढाका में वरिष्ठ आधिकारिक स्तर की त्रिपक्षीय बैठक पर जोर दिया।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा है कि वर्तमान में बांग्लादेश में 8,60,697 रोहिंग्या रह रहे हैं।

2017 में रोहिंग्या पलायन शुरू होने के बाद से कॉक्स बाजार अब दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी शिविर है।

बांग्लादेश सरकार ने रोहिंग्या को 6,500 एकड़ भूमि पर शिविर लगाने की अनुमति दी है, जो लगभग 27 वर्ग किलोमीटर है। (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news