कारोबार

शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने कलिंगा-प्लस शुरू
23-Oct-2020 5:19 PM
शैक्षणिक आकांक्षाओं को पूरा करने कलिंगा-प्लस शुरू

रायपुर, 23 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. अभिलाषा गौर ने कलिंगा प्लस के शुभारंभ की जानकारी देते हुए बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय एक शीर्ष विश्वविद्यालय है और विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केन्द्र है। इस समारोह में मुख्य अतिथि एस्थेटिक इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नीमचंद सोनार तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग, रायपुर के निदेशक विश्वजीत चैतराज उपस्थित थे। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर, महानिदेशक डॉ. बायजू जॉन, तथा कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी भी उपस्थित थे।

डॉ. गौर ने बताया कि कलिंगा प्लस को फेकल्टी एवं कर्मचारियों के समावेशी प्रयासों के साथ विकसित किया गया, यह संस्थागत सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक कदम आगे है। दुनिया भर में पेशवरों जिसमे  स्कूल और कॉलेज के छात्रों और काम करने के लिए एक ऑनलाईन शिक्षण मंच प्रदान करने के लिए प्रयास है। इसका मुख्य उद्देश्य ज्ञान का प्रसार और विद्यार्थियों और काम करने वाले पेशेवरों का मार्गदर्शन करना है। यह मंच विश्वविद्यालय स्तर के पूर्व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगा। नवमीं एवं बारहवीं, स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी, कामकाजियों के लिए यह उपयोगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news