राष्ट्रीय

MP में सोमवार का विजयादशमी अवकाश घोषित
23-Oct-2020 7:19 PM
MP में सोमवार का विजयादशमी अवकाश घोषित

भोपाल 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में विजयादशमी का पर्व दो दिन मनाए जाने कारण राज्य सरकार ने 26 अक्टूबर सोमवार को भी अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि विजयादशमी 25 और 26 अक्टूबर को दोनों दिन मनाई जा रही है। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य में 26 अक्टूबर सोमवार के दिन भी शासकीय अवकाश रहेगा। दशहरे का यह शासकीय अवकाश, पूर्व में घोषित रविवार के अवकाश के अतिरिक्त रहेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि पूर्व में रविवार को घोषित विजयादशमी का शासकीय अवकाश यथावत रहेगा। अधिकारियों-कर्मचारियों को दशहरे के दो दिन के अवकाश से गृह ग्राम या गृहनगर जाकर पूजा अनुष्ठान करने एवं पर्व मनाने में सुविधा होगी।

वहीं मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को महाअष्टमी, नवमीं और विजयादशमी की बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह पर्व आमजन के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। नागरिकों के जीवन में खुशहाली बढ़े। पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ पर्व मनाएं।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि करोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news