अंतरराष्ट्रीय

लुईस अर्से बोलीविया के निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित
24-Oct-2020 2:42 PM
लुईस अर्से बोलीविया के निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित

लापास, 24 अक्टूबर| बोलीविया के सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) ने घोषणा की है कि मूवमेंट टवॉर्डस सोशलिज्म (एमएएस) पार्टी के उम्मीदवार लुइस अर्से कैटाकोरा ने 18 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में 55.1 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को ला पास में एक समारोह के दौरान टीएसई प्रमुख सल्वाडोर रोमेरो ने कहा, "हमने एक राजनीतिक संकट के बीच एक जटिल चुनाव कराया। हमने एक पारदर्शी, सुरक्षित और सत्यापित चुनावी प्रक्रिया का अनुपालन किया है .. हम लुईस अर्से को बोलीविया के निर्वाचित राष्ट्रपति और डेविड चोकेहुआंका को निर्वाचित उपराष्ट्रपति के रूप में घोषित करते हैं।"

उन्होंने कहा कि 88 प्रतिशत योग्य मतदाताओं ने चुनावों में मतदान किया।

एमएएस ने सीनेट और चैंबर ऑफ डेप्युटीज में भी पूर्ण बहुमत प्राप्त की, हालांकि इसे संवैधानिक सुधारों को पूरा करने के लिए आवश्यक दो तिहाई बहुमत प्राप्त नहीं हुआ।

टीएसई ने राजनीतिक संगठनों, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय अवलोकन मिशनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मीडिया की उपस्थिति के बीच देश के नौ विभागों में मतों की गिनती में पांच दिन बिताए।

1989 के बाद यह पहली बार है जब देश ने इतने कम समय में राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक परिणाम प्रकाशित किए हैं।

आधिकारिक मतों में 55.1 प्रतिशत मतों के साथ चुनाव के अर्से को विजोता दिखाया गया है।

दूसरे स्थान पर सिटीजन कम्युनिटी पार्टी के कार्लोस मेसा रहे उन्हें 28.83 प्रतिशत मत मिले और क्रीमोस (वी बिलीव) अलायंस के लुइस फर्नांडो कैमाचो 14 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news