राष्ट्रीय

मथुरा का बांके बिहारी मंदिर फिर से खुला
25-Oct-2020 5:33 PM
मथुरा का बांके बिहारी मंदिर फिर से खुला

मथुरा, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| मथुरा में प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर रविवार को सभी कोविड-19 दिशानिदेशरें का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ भक्तों के लिए फिर से खोल दिया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर प्रबंधक ने कहा, हमने 'दर्शन' के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है और केवल 500 भक्तों को एक ही दिन में प्रार्थना करने की अनुमति दी जा रही है।

बांके बिहारी मंदिर 22 मार्च से बंद था।

सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय के आदेश पर 15 अक्टूबर को मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने के बाद, प्रबंधक मुनीश शर्मा ने 19 अक्टूबर से मंदिर को फिर से बंद करने का आदेश दे दिया।

वरिष्ठ जिला और पुलिस के अधिकारी कोविड-19 के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए रविवार को मंदिर परिसर में मौजूद थे जब भक्तों का आगमन शुरू हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news