राष्ट्रीय

बिहार चुनाव: सुशील मोदी ने कहा, मुझे मारने के लिए लालू ने कराया पूजा पाठ - चुनाव की बड़ी ख़बरें
25-Oct-2020 8:18 PM
बिहार चुनाव: सुशील मोदी ने कहा, मुझे मारने के लिए लालू ने कराया पूजा पाठ - चुनाव की बड़ी ख़बरें

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के यह आरोप लगाने के बाद कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मारने के लिए तांत्रिक पूजा कराई थी, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी की टिप्पणी बेहुदा है.

उन्होंने कहा कि उन्हें सुशील मोदी से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. इससे पहले प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तीन साल पहले उन्हें मारने के लिए तांत्रिक अनुष्ठान कराया था.

ट्विटर पर सुशील मोदी ने लालू यादव की जीवन शैली और काले जादू पर उनके भरोसे समेत कई गंभीर आरोप लगाए.

सुशील मोदी ने ट्वीट किया, "लालू यादव इतने अंधविश्वासी हैं कि तांत्रिक के कहने पर उन्होंने न सिर्फ सफेद कुर्ता पहनना छोड़ दिया, बल्कि उन्होंने एक तांत्रिक को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बना दिया."

उन्होंने दावा किया, "इसी तांत्रिक ने विंध्याचल धाम (मिर्जापुर) में लालू प्रसाद के लिए तांत्रिक पूजा की थी. तीन साल पहले उन्होंने मुझे मारने के लिए भी तांत्रिक विधि-विधान कराए थे."

इसके उत्तर में तेजस्वी यादव ने कहा, "इस तरह की बेहुदा टिप्पणी पर क्या कहा जाए?"

उन्होंने कहा, "सुशील मोदी से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं थी. वे रोजगार, इंडस्ट्री, शिक्षा, स्वास्थ्य, इन पर भी बोल सकते थे. वे पिछले 15 साल की उपलब्धियों के बारे में बता सकते थे. इस वक्त इस तरह के अंधविश्वास वाले बयानों का कोई मतलब नहीं है."

चिराग पासवान ने कहा, लोजपा सत्ता में आई तो नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे

बिहार विधानसभा चुनावों की पहले चरण की वोटिंग होने से एक दिन पहले लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो उनकी पार्टी देवी सीता का एक ऐसा मंदिर बनवाएगी जो अयोध्या के राम मंदिर से भी बड़ा होगा.

पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं चाहता हूं कि सीता का मंदिर सीतामढ़ी में बने और ये मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से भी बड़ा मंदिर बने."

रविवार को चिराग पासवान ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि "अयोध्या के राम मंदिर और सीतामढ़ी को जोड़ने वाला एक विशेष कॉरिडोर का भी निर्माण होगा."

बिहार में क्या एलजेपी सत्ता में आ रही है, इस सवाल पर पासवान ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारी सरकार बनेगी. अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम सीता माता के मंदिर की नींव रखेंगे."

इसके बाद बक्सर में हुई एक चुनावी रैली में चिराग ने कहा, "अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो नीतीश कुमार और उनके अधिकारी जेल के पीछे होंगे."

उन्होंने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि "बिहार में शराबबंदी नाकाम रही है, यहां खुलेआम शराब मिल रही है और सरकार इसे रोक नहीं पाई है."

एनडीए के पोस्टर से नीतीश कुमार का चेहरा ग़ायब, मोदी नज़र आए

बिहार से छपने वाले सभी प्रमुख अख़बारों के पहले पन्ने पर रविवार को प्रदेश भाजपा की तरफ़ से पूरे पन्ने का चुनावी विज्ञापन प्रकाशित हुआ है.

एनडीए को जिताने की अपील के साथ जारी इस पोस्टर में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है. साथ ही एक नारा भी छपा है-भाजपा है तो भरोसा है.

हालाँकि पोस्टर में एनडीए में शामिल सभी दलों के नाम और चुनाव चिह्न ज़रूर दिए गए हैं.

बिहार में चली आ रही चेहरे की राजनीति में विज्ञापन वाले इस पोस्टर ने नई चर्चा छेड़ दी है. सवाल इस बात पर उठाया जा रहा है कि पोस्टर से एनडीए के मुख्यमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार का चेहरा क्यों गायब है?

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा ही ग़ायब

राज्य में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होनी है. इस चरण के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है.

पटना में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार नीरज प्रियदर्शी बताते हैं कि चुनावी हलकों में इस विज्ञापन में नई चर्चाओं को छेड़ दिया है.

विज्ञापन के पोस्टर में नीतीश कुमार का चेहरा न होने पर चिराग पासवान ने तंज़ कसा है.

उन्होंने कहा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी को प्रमाण पत्र की आवश्यकता ख़त्म होती नहीं दिख रही है. बीजेपी के साथियों का नीतीश कुमार जी को पूरे पन्ने का विज्ञापन और प्रमाणपत्र देने के लिए शुक्रगुज़ार होना चाहिए और जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए." (bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news