राष्ट्रीय

एआईएमआईएम, भीम आर्मी ने लगाया हमले का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर
26-Oct-2020 12:24 PM
एआईएमआईएम, भीम आर्मी ने लगाया हमले का आरोप, दर्ज कराई एफआईआर

बुलंदशहर (उप्र), 26 अक्टूबर| एआईएमआईएम और भीम आर्मी ने उन पर हुए कथित हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराईं है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के काफिले पर रविवार की देर रात को कथित तौर पर गोलीबारी की गई थी। दोनों एफआईआर बुलंदशहर के कोतवाली थाने में दर्ज की गईं हैं। एक एफआईआर भीम आर्मी के चंद्रपाल सिंह गौतम ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराई है। वहीं दूसरी एफआईआर बुलंदशहर के एआईएमआईएम के उम्मीदवार दिलशाद अहमद ने दर्ज कराई है। अहमद ने आरोप लगाया है कि उन पर अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर चुनावी मैदान से हटने के लिए कहा।

चंद्रशेखर आजाद ने रविवार की देर रात ट्वीट किया, "विपक्षी दलों ने बुलंदशहर चुनाव के हमारे उम्मीदवार को डराया। आज की रैली के बाद मेरे काफिले पर कायराना तरीके से गोली चलाई गई। यह उनकी हताशा को दर्शाता है .. वे माहौल को जहरीला बनाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।"

आजाद ने कहा कि उनके काफिला पर तब गोली चली जब उनकी आजाद समाज पार्टी के सदस्य आगामी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। यह स्पष्ट नहीं है कि भीम सेना प्रमुख खुद घटना के समय मौजूद थे या नहीं। यह घटना 3 नवंबर को बुलंदशहर उपचुनाव से पहले हुई है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमला होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आजाद समाज पार्टी और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी मिली है। अभी चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की रिपोर्ट की पुष्टि होनी बाकी है।

उत्तर प्रदेश में 7 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में बुलंदशहर सीट भी शामिल है, इसी के साथ भीम आर्मी अपनी राजनीतिक शुरुआत करने जा रही है।

बुलंदशहर से चंद्रशेखर ने हाजी यामीन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news