राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में वकील पर केस दर्ज
26-Oct-2020 12:46 PM
जम्मू-कश्मीर : धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में वकील पर केस दर्ज

जम्मू, 26 अक्टूबर| जम्मू-कश्मीर में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक महिला वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत पर विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच दुश्मनी और नफरत पैदा करने के लिए आईपीसी की धारा 295 ए और 505 (बी) (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जम्मू की रहने वाली वकील ने पिछले मंगलवार को एक कार्टून ट्वीट किया था जिसमें हिंदू समुदाय के सदस्यों द्वारा आपत्ति जताई गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि राजावत ने सोशल मीडिया पोस्ट को सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए किया था।

पिछले हफ्ते, राजावत ने सोशल मीडिया पर कमेंट करने के बाद अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों की छोटी भीड़ को जो नारेबाजी कर रहे थे, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस की मदद मांगी थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि ट्वीट और अन्य तकनीकी विवरणों केआधार पर साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

महिला वकील जनवरी 2018 में तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने जम्मू के कठुआ जिले के रसाना गांव में 8 वर्षीय आदिवासी बकरवाल बच्ची के परिवार का प्रतिनिधित्व किया था। बच्चा का दुष्कर्म किया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news